उदयपुर मर्डर केसः सकल हिंदू समाज का अजमेर बंद,आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1242605

उदयपुर मर्डर केसः सकल हिंदू समाज का अजमेर बंद,आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग

सकल हिंदू समाज की ओर से अजमेर बंद के आहावान के बाद दोपहर में पदाधिकारियों के जरिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. 

उदयपुर मर्डर केसः सकल हिंदू समाज का अजमेर बंद,आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग

Ajmer: सकल हिंदू समाज की ओर से अजमेर बंद के आहावान के बाद दोपहर में पदाधिकारियों के जरिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. इस ज्ञापन संगठन ने उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग रखी है. 

यह भी पढ़ें-4 वकीलों को भेजा धमकी भरा पत्र, आरोपी के सामने आते ही हर कोई हैरान

 साथ ही इस हत्याकांड में लिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है. वहीं, इसके साथ ही सकल हिंदू समाज के पदाधिकारियों ने अजमेर में रह रहे बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई की मांग रखीहै . वही, हिंदू समाज के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. 

इस ज्ञापने को लेकर सकल हिंदू समाज से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि, उदयपुर में हुई घटना के कारण देश भर में गुस्सा है, ऐसे में व्यापारियों की सुरक्षा के साथ ही ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर भी ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. जिससे कि इस तरह की घटना दुबारा ना दोहराई जा सके. अजमेर के हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि, शहर के अलावा अजमेर जिले में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं, इन पर रोक लगाई जानी चाहिए, जिससे कि आपराधिक घटनाओं में कमी लाई जा सके.

Reporter: Ashok Singh Bhati

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news