सरवाड़ दरगाह में दुकान लगाने दो पक्षों में हुई मार, पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2089760

सरवाड़ दरगाह में दुकान लगाने दो पक्षों में हुई मार, पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा

Ajmer News: सरवाड़ दरगाह में फूल की दुकान लगाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर लात घूंसे व लाठियां चलीं पुलिस को सूचना मिलते ही सरवाड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार गोदारा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

dispute

Ajmer News: सरवाड़ दरगाह में फूल की दुकान लगाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर लात घूंसे व लाठियां चलीं पुलिस को सूचना मिलते ही सरवाड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार गोदारा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग करते हुए दोनों गुटों को मोके से खदेड़ा. इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई जिसके चलते सराना एवं केकड़ी सदर थाने को दरगाह में तैनात किया गया. पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह चंपावत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ओर हालात का जायजा लिया. 

 बुलंद दरवाजे के बाहर फुलों की नई दुकान 
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा पार्षद इमरान आसाम ने सरवाड़ दरगाह के बुलंद दरवाजे के बाहर फुलों की नई दुकान लगाई. इस पर दरगाह मुतवल्ली हाजी मोहम्मद युसुफ खान ने उपखंड अधिकारी विकास भाटी को अनाधिकृत रूप से दरगाह के बाहर कब्जा करने की शिकायत की जिसके बाद नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची. 

इसी दौरान भाजपा पार्षद इमरान आसाम ओर नगरपालिका उपाध्यक्ष और आरिफ नेब में फुलों की दुकान लगाने की बात को लेकर आपसी कहासुनी ओर गाली गलौज हो गई. इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन दोनों पक्ष आपस में लात घूंसे पर उतारू हो गए ओर देखते ही देखते एक दुसरे पर लाठियां भांजने लग गए.

 दुकानदार दुकानें बंद कर भागे
 जिसके चलते दरगाह क्षैत्र में अफरा तफरी मच गई ओर दुकानदार दुकानें बंद कर भाग छुटे. वही बाहर से आए हुए जायरीनों ने इधर उधर छुपकर जान बचाई. तीस मिनट तक लात घूंसे ओर मारपीट होती रही जिसके बाद सरवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा तब जाकर दरगाह क्षैत्र में मारपीट बंद हुई. खबर लिखे जाने तक दरगाह क्षैत्र में भारी पुलिस बल तैनात था. 

यह भी पढ़ेंदादा करता रहा इंतजार , पोती आशिक संग फरार

Trending news