Ajmer: रेलवे सुरक्षा बल को मिली सफलता, रेल संपत्ति चोरी के आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1356789

Ajmer: रेलवे सुरक्षा बल को मिली सफलता, रेल संपत्ति चोरी के आरोपी गिरफ्तार

अजमेर के ब्यावर में रेलवे सुरक्षा बल ने रेल संपति चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है. मुखबीर से सूचना मिली कि जालिया प्रथम नीलकंठ महादेव रोड़ पर स्थित रफीक उर्फ चंगेज खान पुत्र सदीक खान के मकान के पीछे बने बाड़े में रेलवे की लाईनों के टुकड़े रखें हुए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में ओरोपी

Ajmer: अजमेर के ब्यावर में रेलवे सुरक्षा बल ने रेल संपति चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है. आरपीएफ निरीक्षक सावित्री सैनी के अनुसार 9 सितबंर को राकेश कुमार सीपीडब्ल्यूआई ब्यावर द्वारा अमरपुरा-ब्यावर रेलवे स्टेशन के रेलवे किलो मीटर 351 /6-7 के मध्य 18 नग रेल लाईन के टुकड़े चोरी होने के सम्ंबंध में 55 हजार रुपए कीमत दर्शाकर मैमो तैयार किया था, मैमो के आधार पर निरीक्षक सावित्री सैनी मय स्टाफ अनुबन्धित वाहन घटनास्थल पहुंचकर सयुंक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट व मौका नक्शा, नजरी तैयार कर आस-पास खेतों में काम करने वालों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा.

इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि जालिया प्रथम नीलकंठ महादेव रोड़ पर स्थित रफीक उर्फ चंगेज खान पुत्र सदीक खान के मकान के पीछे बने बाड़े में रेलवे की लाईनों के टुकड़े रखें हुए हैं, इस सूचना पर हैड कांस्टेबल सीरधज सिंह व कांस्टेबल शीशराम को तुरंत रफीक उर्फ चंगेज खान के घर के आस-पास निगरानी हेतु रवाना किया गया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने चंगेज खान के घर पर मौजूद एक महिला के साथ उसके बाड़े का निरीक्षण किया, तो एक तिरपाल के नीचे छुपी हुई 18 नग रेल लाईन के टुकड़े मिले. जिनके बारे में महिला से पूछने पर उसे कोई जानकारी नहीं होना तथा कबाड़ के सामान की खरीद-फरोख्खत स्वयं के पति द्वारा करना बताया. इस दौरान टीम ने माल का जब्त करते हुए, रफीक पुत्र चंगेज के खिलाफ रेल संपति चोरी का मामला दर्ज किया.

आरपीएफ निरीक्षक सावित्री सैनी के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई रेल संपत्ति भी बरामद कर ली गई है, जिसकी कीमत 55 हजार रुपए है. रेल संपति चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित काठात पुत्र रमेश काठात, अखतर पुत्र अनवर अली काठात, हमीद पुत्र लाला काठात, अनवर काठात तथा अनवर पुत्र बीरम काठात सभी निवासी मियापुर पंचायत समिति चांग शामिल है.आरोपियों नें चोरी का माल खरीदने वाले रफीक उर्फ चंगेज खान पुत्र सदीक खान निवासी जालिया प्रथम नीलकंठ महादेव की गिरफ्तारी शेष है. 

Reporter - Dilip Chouhan

अजमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

आक्रामक अंदाज में दिखने वाले हनुमान बेनीवाल की जॉली मूड की ये तस्वीरें हो रही वायरल

यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया

यह भी पढे़ं- सचिन पायलट और अशोक चांदना की लड़ाई में BJP का बयान, पायलट चाहें तो पार्टी में हो...

यह भी पढे़ं- दो भाइयों के विधवा भाभी से थे अवैध संबंध, अय्याशी के चक्कर में बड़े भाई को काट डाला

Trending news