Rajasthan live News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन समाप्त, कहा-राहुल बाबा को लॉन्च करते करते कांग्रेस खुद ही खत्म होती जा रही है
Advertisement

Rajasthan live News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन समाप्त, कहा-राहुल बाबा को लॉन्च करते करते कांग्रेस खुद ही खत्म होती जा रही है

Rajasthan live News, 13 April 2024: केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के हरसौली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल बाबा को लॉन्च करते करते कांग्रेस खुद ही खत्म होती जा रही है.

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 13 April 2024: केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के हरसौली में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल बाबा को लॉन्च करते करते कांग्रेस खुद ही खत्म होती जा रही है, जानने के लिए Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें...

 

13 April 2024
20:40 PM

दिल्ली - कांग्रेस ने एक और सूची की जारी 
लोकसभा चुनाव को लेकर 16 प्रत्याशियों की सूची की जारी 
चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश , गुजरात और उड़ीसा के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

20:20 PM

अंतिम 72 घंटे के दौरान अंतरराज्यीय बॉर्डर को सील करने के निर्देश
 इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पर मिलने वाली सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो
 मीडिया सेल, EVM, वोटिंग और कानून व्यवस्था से संबंधित मामलों की रिपोर्ट
इन सभी की रिपोर्ट तुरंत स्टेट मीडिया सेल भिजवाने के निर्देश
 EMMCके जरिए संदिग्ध मामलों में एक्शन टेकन रिपोर्ट भी भिजवाई जाए

 

20:10 PM

 जयपुर- लोकसभा चुनाव-2024 मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने ली बैठक
अंतिम 72 घंटे की SOP की अनुपालना सुनिश्चित हो।
 सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, SP को वीसी के माध्यम से निर्देश 
प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान दिवस के संबंध में समीक्षा
वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रो पर सिक्योरिटी रहे 
50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग

19:56 PM

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल नेताओं की प्रेसवार्ता प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर उठाए सवाल, कांग्रेस प्रत्याशी पर भी खड़े किए गए सवाल, हनुमानसिंह खांगटा ने आज टिकट मिला ,तो सुर बदले पूर्व मुख्यमंत्री कहते थे, मैं थासू दूर नहीं आज बेटे के लिए जालौर चुना चालीस साल से जोधपुर की राजनीति में रहे. लेकिन आज जालौर क्यो चुना हनुमानसिंह खांगटा,श्याम खीचड़,डॉ अजय त्रिवेदी,पप्पुराम डारा ने की प्रेस वार्ता कहा जल्द कांग्रेस मुक्त जोधपुर का सपना होगा साकार

18:58 PM

लोकसभा चुनाव-2024 चुनाव लड रहे प्रत्याशियों की ओर से दिए खर्च का एनालिसिस. 7. 40 लाख में विद्याधर नगर में हुई सोनिया-प्रियंका-खरगे की सभा. कोटपूतली-चूरू में पीएम की सभा पर 76 लाख से ज्यादा खर्च. सीकर में अमित शाह के रोड पर 1.21 लाख रूपए हुए खर्च . अब तक सबसे ज्यादा भाजपा के राव राजेन्द्र सिंह ने किए 59लाख खर्च. पहले चरण में कांग्रेस से आगे भाजपा के प्रत्याशी चुनावी खर्च में आगे.

18:03 PM

हाथ हिलाकर सभी का किया अभिनंदन,अमित शाह हुए मंच से रवाना

 

18:02 PM

अमित शाह ने कहा-

शाह का जनता से सवाल, भूपेंद्र यादव को सांसद बनाना है, तीसरी बार मोदी को लाना है.

18:01 PM

अमित शाह का संबोधन-
राहुल बाबा को लॉन्च करते करते पूरी कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई.लेकिन राहुल बाबा को लॉन्च करते करते कांग्रेस खुद ही खत्म होती जा रही है.मोदी जी आरक्षण के लिए पूरे समर्थन पर है.

18:00 PM

अमित शाह का संबोधन-
मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, अब बेटी पढ़ रही है, लेकिन कांग्रेस कहती है बेटा बचाओ पीएम बनाओ, सोनिया जी का पूरा जोर है की राहुल बाबा को जल्दी पीएम बनाए.

17:56 PM

अमित शाह ने कहा-

राजस्थान में पानी को किल्लत है, ये मोदी सरकार की गारंटी है, जो जल्द पानी से हरी भरी हो जायेगी. 500 सालो की पानी की किल्लत जल्द ही खत्म हो जाएगी, अमित शाह में पानी का मुद्दा उठाया- ERCP मोदी सरकार की गारंटी है, जो पूरी होगी पांच सौ साल की पानी किल्लत खत्म होगी,ईआरसीपी आयेगी और अलवर में पानी पहुंचाएगी. कांग्रेस झूठ फैला रही ईआरसीपी से पानी नही मिलेगा, लेकिन हर घर जल मिलेगा, हर खेयनको पानी मिलेगा. यह मोदी की गारंटी है मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, अब बेटी पढ़ रही है, लेकिन कांग्रेस कहती है बेटा बचाओ पीएम बनाओ, सोनिया जी का पूरा जोर है की राहुल बाबा को जल्दी पीएम बनाए

17:52 PM

अमित शाह ने कहा-
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा राजस्थान का कश्मीर से कया लेना देना मैं पूछना चाहता हूं ,कश्मीर से धारा 370 हटनी चाहिए थी मोदी ने धारा 370 हटाई पहले पाकिस्तान से लोग आते थे, और हमला करके चले जाते थे, मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें उनकी औकत दिखा दी.मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब देने का काम किया. 80 करोड़ लोगो को मुफ्त अनाज देने का काम मोदी जी ने किया. 10 करोड़ से ज्यादा लोगो को घर में गैस कनेक्शन देने का काम किया.

17:48 PM

अमित शाह का संबोधन-मोदी जी के पास 25 साल के विकास की पहले से प्लानिंग है, अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं, पब्लिक बोली बनना चाहिए था मोदी सरकार ने भूमि पूजन भी किया, स्थापना भी की 70 सालो तक कांग्रेस पार्टी राम मंदिर को लेकर अटकाती रही, लेकिन मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही राम मंदिर की शौगत दे दी

17:47 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- कुछ दिनों बाद चुनाव होने जा रहा है, वीर भूमि से माताओं ने बेटा सुरक्षा के लिए भेजा है, वीर भूमि है वीरांगनाओं को कहने आया हूं. कांग्रेस ने वन रैंक-वन पेंशन का वादा पूरा नहीं किया. 2015 में मोदी जी ने वन रैंक-वन पेंशन का वादा पूरा किया. भूपेंद्र से मेरे साथ संगठन और सत्ता में भी काम किया मटकी खरीदने से पहले टपोरा बजाकर देखते हैं. यहां तो संसद में भेजने का मामला है. भूपेंद्र यादव की मैं गारंटी देता हूं टपोरे की जरूरत नहीं.

 

17:42 PM

अमित शाह का संबोधन हुआ शुरू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत माता का जयकारा लगवाया, चार सौ पार करनी है है या नहीं, मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाना है या नहीं जय जय श्रीराम का उद्घोष लगवाया.

17:41 PM
17:30 PM

अमित शाह का हेलीकॉप्टर पहुंचा हरसौली

17:23 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कल जारी करेगी 'संकल्प पत्र', दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में सुबह 9 बजे करेगी जारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा-अमित शाह के साथ PM मोदी भी रह सकते हैं मौजूद,मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी रहेंगे मौजूद

17:00 PM

अमित शाह की विजय शंखनाद रैली

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के समर्थन में अलवर में विजय संकल्प सभा को  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रैली संबोधित करेंगे. उससे पहले विधायक जसवंत यादव ने कहा कि भूपेंद्र की जीत पक्की है.जिस तरह मोदी की गारंटी है, उसी तरह भूपेंद्र यादव की जीत की गारंटी हैं. वहीं बाबा बालकनाथ ने कहा, मोदी ने धारा 370 हटाई. 500 साल के संघर्ष के बाद भगवान राम लला को गद्दी पर विराजमान करवाया. अब लोगों की बारी है राम भक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति करने की. पीएम मोदी कहते हैं कि तुम मुझे वोट दो मैं विकसित भारत दूंगा. देश में हर बुजुर्ग का सम्मान होता, मां बहन की रक्षा सम्मान होता है. हमारा दायित्व है 19 तारीख को कमल का बटन दबाकर पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं.  

16:37 PM

अमित शाह कुछ ही देर में पहुंचेंगे अलवर, हरसौली में विजय संकल्प सभा को करेंगे संबोधित, अमित शाह को सुनने उमड़ा जनसैलाब, पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने कहा- जाट समाज एक एक वोट भूपेंद्र यादव जी को मिलेगा, भाजपा नहीं करना चाहती आरक्षण खत्म, हमारी पार्टी ने तो गरीब सवर्णों को भी 10 फीसदी आरक्षण दिया, डॉक्टर कर्ण सिंह यादव ने कहा- भूपेंद्र यादव पीएम मोदी के सबसे नजदीकी मंत्री, अब तक अलवर को इतना पॉवरफुल नेता नहीं मिला, भूपेंद्र यादव जीतेंगे तो अलवर का होगा चहुंमुखी विकास,

16:13 PM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हरसौली पहुंचने से पहले खाली हुई कुर्सियां

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने के लिए अलवर जिले की बहरोड, मुंडावर, किशनगढ़, खैरथल, तिजारा, भिवाड़ी, अलवर ग्रामीण, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ से आई लोगों से पंडाल तो भर गया पर डेढ़ सौ बसो में आई महिलाएं पानी की प्यास से तड़पती नजर आई. ज्यादातर महिलाएं स्वयं सहायता समूह की पहुंची. अगर बात करें भूपेंद्र यादव को जानने की और पहचान की तो स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हम सिर्फ मोदी को वोट दे रहे हैं. इतना पता है कि वह अलवर में मकान लेकर रहते हैं.

16:04 PM

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे जयपुर.त्रिवेन्द्रम से विशेष विमान से जयपुर आ रहे अमित शाह। शाह के आगमन में आंशिक देरी. शाम 4 बजे जयपुर पहुंचना था अमित शाह को.अब शाम 4:35 बजे तक जयपुर पहुंचना प्रस्तावित.जयपुर से हैलीकॉप्टर से जाएंगे अलवर के हरसौली.

15:42 PM

अमित शाह की विजय शंखनाद रैली
मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू
राजस्थान सरकार ने घोषणा पत्र के 45 प्रतिशत वायदों को 3 माह में पूरा कर दिया.किसान की पीड़ा को वही समझेगा जिसका किसानों से नाता होगा भाजपा का किसानों से वर्षों पुराना रहा है नाता. कांग्रेस ने युवाओ के सपनो़ को कुचला भाजपा ने सता मे आते ही एस आईटी गठन कर पेपर लीक का खुलासा किया. कांग्रेस के राज मे गैंगस्टर व्यापारी को थमकाते मगर भाजपा के शासन में गैंगस्टर राजस्थान छोड़ चुके हैं. ग्राम पंचायतों का विकास का रूका पैसा जल्द जारी होगा. कांग्रेस के पास केवल झूठ और लूट की कहानी है जनता अब समझ चुकी है आने वाला समय कांग्रेस मुक्त होग.एक भी बूथ ऐसा नही होगा जहां कमल नही खिलेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रभक्ति पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं लग सकता प्रत्येक लोकसभा 5 लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे.

15:25 PM

अमित शाह की मीटिंग से पहले 1 घंटे का जाम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भरेंगे मरुधरा में हुंकार.अलवर के हरसोली में शुरू हुई विजय शंखनाद रैली.पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव बोले-कुछ शरारती लोग अफवाहे फैला रहे हैं.किसी के भी बहकावे में किसी को नहीं आना है.भूपेंद्र यादव को कुछ लोग बाहरी बता रहे हैं.यादव बाहरी नहीं सब पर भारी हैं.मोदी जी के नवरत्नों में से एक है.भूपेंद्र यादव जीतेंगे तो यहां जल्दी नहर आएगी.इस बार nda 400 पार होगा.मंत्री सुरेश रावत, विधायक जसवंत गुर्जर, पूर्व सांसद करण सिंह यादव, पूर्व विधायक बनवारी सिंघल पहुंचे रेली में.

15:23 PM

सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे नोहर.बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा.अभिषेक मटोरिया ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत.मंत्री अविनाश गहलोत भी हैं मंच पर मौजूद

15:12 PM

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची समरानियां, कार्यकर्ताओं से कर रही है जनसंवाद, वसुंधरा राजे ने की भाजपा को जिताने की मांग

14:41 PM

Breaking:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हरसोली दौरा.

शनिवार की दोपहर 4.15 बजे आएंगे गृहमंत्री अमित शाह.

सभा स्थल में रखे कूलर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

भाजपा कार्यकर्ताओं और टेंट कर्मियों ने कूलर से बिजली का वायर हटाया.

पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का किया प्रयास.

कूलर से निकल रहे धुंआ को देखते हुए कूलर को उठाकर सभास्थल से किया बाहर.

14:30 PM

पेपर लीक को लेकर बोले दिलावर 

Lok Sabha Chunav 2024 Live: कैबिनेट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही जेल के सलाखों के पीछे होगें. इन्हें भगवान भी नहीं रोक सकता. अनुसूचित तथा अनुसूचित जनजाति सम्मेलन के दौरान खुले मंच से दिलावर ने यह बयान दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 400 सीट पर कांग्रेसी अफवाह फैला रहे है. भष्टाचारी आरक्षण खत्म करने की अफवाह फैला रहे हैं. उल्लू के पट्ठे निकम्मो को पता नहीं कि आरक्षण व्यवस्था संविधान के तहत है. 

 
13:51 PM

गहलोत की सभा में नहीं आईं विधायक शोभारानी कुशवाह

Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस विधायक शोभारानी कुशवाह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में नहीं आई. लोगों में शोभारानी का नहीं आना चर्चा का विषय बना है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत धौलपुर में लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बसई नवाब में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे. बता दें कि हाल में विधायक शोभारानी के परिवार व समर्थको ने भाजपा ज्वाइन की थी. शोभारानी का कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नहीं आना, लोकसभा चुनाव में समीकरण बदल सकता है.

 
13:37 PM

सीएम भजनलाल का भरतपुर दौरा 
Lok Sabha Chunav 2024 Live: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल से दो दिवसीय भरतपुर दौरे पर आएंगे. भरतपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा व रोड़ शो करेंगे. भरतपुर में रात्रि विश्राम कर लोकसभा सीट का फीड बैक लेंगे. बता दें कि भरतपुर मुख्यमंत्री का गृह जिला है. कल मुख्यमंत्री के सामने कई नेता भाजपा जॉइन कर सकते हैं. सीएम के दौरे की तैयारियों में भाजपाई जुटे है. लोकसभा प्रभारी डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह व गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढंम में लगातार चुनाव प्रचार में जुटे है.

 

12:51 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा प्रचार अभियान के तहत आज पोकरण क्षेत्र में आत्मीय संवाद करेंगे. नोख, तालरिया,बोड़ाना, चीन, नाचना सहित कई गांव का दौरा करेंगे. 

12:23 PM

आज पूर्व सीएम तो वही कल सीएम दिखेंगे धौलपुर में
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शनिवार सैंपऊ उपखंड के बसईनवाब में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सूबे के मुखिया सीएम भजनलाल शर्मा कल धौलपुर आएंगे. धौलपुर के सैंपऊ उपखंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सैंपऊ महादेव मंदिर के पास सभा का स्थल रखा गया है. मंत्री जवाहरसिंह बेढम पहुंचे धौलपुर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

11:43 AM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला 
Rajasthan Chunav News Live: सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन नहीं, बल्कि 'ठगबंधन' कर रही है. प्रदेश में फिर से 25 सीट बीजेपी जीतेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे और काम के आधार पर जनता भाजपा के साथ है. 

11:20 AM

पूर्व सीएम गहलोत का दौसा दौरा 
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज दौसा में सभा करने आएंगे. सिकराय के गीजगढ़ के नया कुआ ढाणी में अशोक गहलोत सभा को संबोधित करेंगे. सभा में भीड़ जुटे, इसके लिए कांग्रेसी जोर लगा रहे हैं. हेलीकॉप्टर से गहलोत का दोपहर बाद आने का कार्यक्रम है 

 

10:40 AM

सीएम भजनलाल शर्मा के भादरा-नोहर कार्यक्रम में हुआ बदलाव 
Lok Sabha Chunav 2024 Live: अब हेलीकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से सीएम भजनलाल शर्मा आएंगे. नोहर और भादरा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. 

 

10:22 AM

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बारां दौरा

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज से बारां में 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगी. धौलपुर से करीब 11 बजे राजे बारां के कस्बाथाना पहुंचेगी. राजे देवरी , समरानियाँ , नाहरगढ़ , किशनगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगी. सांसद प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के लिए समर्थन मांगेंगी.

 
10:06 AM

Rajasthan Chunav News Live: राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आज ब्यावर दौरे पर रहेंगे. 11 बजे से कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार में जनसंपर्क करेंगे. जनसम्पर्क कर शहरवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. जनसंपर्क के साथ ही मेवाड़ी गेट सिथत रांका जी की बगीची में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक रांका ने जानकारी दी. 

09:32 AM

अमित शाह का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर आएंगे. शाह अलवर के हरसौली में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे स्पेशल प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 4:05 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से हरसौली के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 4:35 बजे हरसौली हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर पहुंचेगा. करीब 16:45 बजे तिनकुडी फार्म हाउस के सामने, हरसौली में जनसभा स्थल पर शाह पहुंचेंगे. 16:45 बजे से 17:30 बजे तक जनसभा के मंच पर शाह मौजूद रहेंगे. 17:35 बजे जनसभा स्थान से रवाना होकर हेलीपैड पहुंचेंगे. शाम 6.15 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से नोएडा उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे. बोटैनिकल गार्डन सेक्टर 37 नोएडा के सामने शाह जनसभा करेंगे. 18:30 बजे से 19:30 बजे तक शाह आम सभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद अमित शाह अपने आवास के लिए रवाना होंगे. 

 

09:23 AM

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जालोर दौरा
Rajasthan Chunav News Live: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 14 अप्रैल को जालोर के भीनमाल में आएंगे. जयपुर से 9 बजे रवाना होकर 10:45 बजे भीनमाल पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे भीनमाल में प्रियंका गांधी की चुनावी सभा में शामिल होंगे. बता दें कि वैभव गहलोत के समर्थन में प्रियंका गांधी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगी. 

08:49 AM

मंत्री दिलावर का सीकर दौरा 
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज सीकर दौरे पर आएंगे. बाय गांव में एससी एसटी वर्ग महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. श्रीमाधोपुर और लक्ष्मणगढ़ में भी एससी एसटी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. भाजपा जिला महामंत्री भंवर लाल वर्मा ने जानकारी दी. 

 

08:22 AM

प्रियंका गांधी का राजस्थान दौरा
Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रियंका गांधी 14 अप्रैल को राजस्थान दौरे पर रहेंगी. जालौर में भीनमाल में वैभव गहलोत के समर्थन में जनसभा करेंगी. 15 अप्रैल को अलवर और दौसा में प्रियंका का दौरा होगा. अलवर में प्रियंका गांधी का रोड शो होगा. दौसा के बांदीकुई में 3 बजे मुरारी लाल मीणा के समर्थन में सभा करेंगी. 

 

07:51 AM

पूर्व सीएम गहलोत का धौलपुर दौरा 
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज धौलपुर के बसई नवाब में आएंगे. करौली- धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. 

07:26 AM

सीएम भजनलाल का फतेहपुर रोड शो
Rajasthan Chunav News Live: सीएम भजन लाल शर्मा आज फतेहपुर आएंगे. 2 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से फतेहपुर आएंगे. 3 बजे हलवाई पट्टी से बावड़ी गेट बस स्टैंड तक रोड शो होगा. नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी  के समर्थन में रोड शो करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. 

 

07:06 AM

गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज खैरथल जिले में बड़ी जनसभा होगी. भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के लिए सभा हो रही है. राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह करीब 2 बजे जिले के हरसौली में पहुंचेंगे. शाह खैरथल में यादव बेल्ट होने की वजह से भूपेंद्र यादव के पक्ष में चुनावी ताकत दिखाएंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गई है. 

01:20 AM

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का दौरा
Rajasthan News Hindi Live: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी आज हिण्डौन आएंगी. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी साथ रहेंगे. हिण्डौन के स्टेशन रोड से डेम्प रोड तक रोड शो किया जाएगा. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता भी रोड शो के दौरान साथ में मौजूद रहेंगे. इस दौरान कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. 

Trending news