Kekri: जन आक्रोश यात्रा के तहत ग्राम चौपाल आयोजित, अजमेर जिला देहात अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1477220

Kekri: जन आक्रोश यात्रा के तहत ग्राम चौपाल आयोजित, अजमेर जिला देहात अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. इसलिए सभी इस कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें.

 Kekri: जन आक्रोश यात्रा के तहत  ग्राम चौपाल आयोजित, अजमेर जिला देहात अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

Kekri: भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के तहत आज केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में पांचवें दिन गणेश चोकी कादेड़ा मंडल के उगाई से प्रारंभ होकर,भराई,प्रान्हेडा,भीमडावास, होती हुई कादेड़ा में पहुंचकर ग्राम चौपाल आयोजित की गई.

ग्राम सभा के पश्चात कादेड़ा ग्राम में कांग्रेस सरकार की विफलताओं का पत्रक भी वितरित किया गया. कादेड़ा से पुनः प्रारंभ होकर बावन माता सावर मंडल के खुवास,आलोली,सदारा, गुलगांव, नयागांव मीणो का,उंदरी,धूंधरी,टाकावास होते हुए बास्टा में सम्पन्न हुई. कादेड़ा में आयोजित ग्राम चौपाल को अजमेर जिला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है तथा राज्य में महिलाओं के अपराध बढ़ रहे हैं व महिलाओं के साथ बलात्कार के केस रोजाना बढ़ रहे हैं तथा आए दिन सरेआम अपराधी अपराध कर रहे हैं. राज्य की कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था चौपट होने से आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है. 

उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी की बात कह कर किसानों के साथ छलावा किया है.  बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नाम पर धोखा दिया है. अतः आने वाले विधानसभा चुनाव में इस निकम्मी नकारा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने तथा भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनाकर राज्य में खुशहाली लानी है. भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. इसलिए सभी इस कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें.

जनाक्रोश यात्रा को विधानसभा प्रभारी इंदु शेखर शर्मा, राजेंद्र विनायका, पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम,पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, अजमेर जिला देहात उपाध्यक्ष रिंकू कंवर राठौड़,विधानसभा यात्रा संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर यात्रा दिवस प्रमुख महेश शर्मा,बावन माता मंडल अध्यक्ष कालूराम फौजी, युवा मोर्चा यात्रा सह संयोजक दुर्गेश प्रजापत, मनोज घटाला, महामंत्री कन्हैयालाल विजयवर्गीय,शहर महामंत्री रामबाबू सागरिया, ललित चौधरी, योगराज सिंह साकरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना कंवर, पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुर्मी, धर्मचंद रेगर, राजेंद्र छीपा, रंगलाल भील, रामस्वरूप गुर्जर, कैलाश चन्द्र पहाड़ियां,सूरतराम जाट, मंडल उपाध्यक्ष नोरत मल जैन, कालूराम खाती, दीपक मूंदड़ा, प्रीतम आचार्य, मुकेश लुहार, सीताराम गुर्जर, महादेव मीणा, गोपाल भानेका, भैरू लाल खमावत, कुशल जैन,सदारा सरपंच गोविंद जैन सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित थे.

Reporter-Ashok Singh Bhati

खबरें और भी हैं...

राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का अश्लील वीडियो वायरल, जानिए कैसे लीक हुआ ये Video

राजू ठेठ की हत्या के बाद गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा की धमकी, मेरे परिवार को हाथ लगाया तो...

अरे ये क्या: जालीदार कपड़े में लिपटा Urfi Javed का बोल्ड बदन, यूजर्स ने की नागराज से तुलना

Trending news