Trending Photos
Beawar news: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को सरकार की ओर से चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए गत 14 अप्रैल से महंगाई राहत शिविरों का आयोजन शुरू किया ताकी प्रदेश की जनता को महंगाई राहत कार्ड जारी कर उन्हें राहत प्रदान की जा सके. लेकिन अब धीरे धीरे इन शिविरों अव्यवस्थाएं छाने लगी है. इस भीषण गर्मी के दौर में शिविर में आने वाले लोगों के लिए की गई व्यवस्था अब नाकाफी साबित हो रही है.
ऐसा की एक मामला ब्यावर नगर परिषद की ओर से चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्कल पर लगाए गए शिविर स्थल पर सामने आया है. बुधवार को शिविरार्थियों को इस भीषण गर्मी के दौर में शिविर में पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ा. कारण रहा कि शिविर में आने वाले लोगों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था परिषद प्रशासन की ओर से की जाती है. लेकिन गर्मी अचानक इतनी भीषण हो गई है कि जो व्यस्था नगर परिषद के द्वारा पीने के पानी के लिए कि गई वह वहां पर आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त नही है.
जिसके कारण जल्द ही पानी के केन से पानी खत्म हो जाता हैं ओर वहां पर मौजूद शिविरार्थियों को पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. बुधवार को शिविर में आए एडवोकेट लक्की मकवाना ने परिषद प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से आम जनता को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इन शिविरों में इस भीषण गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था भी माकूल नहीं की गई है, और यहां पर रखे कूलरों में भी पानी नहीं भरा गया है.
ये भी पढ़ें- Dausa news: जिला परिषद सदस्यों ने किया साधारण सभा की बैठक का बहिष्कार, जानिए पूरा मामला
जिसकी वजह से शिविर में अपना पंजीयन कराने पहुंचने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. मकवाना ने प्रशासन से उक्त व्यवस्थाओं को जल्द दुरूस्त कराने की मांग की है. वहीं शिविर में कार्यरत पीआन संजय ने बताया कि शिविर में बिजली पानी व पंजीयन कराने के लिए आने वाले लोगों के लिए माकूल व्यवस्था की गई है. लेकिन आज पानी की केन सप्लाई करने वाले के यहां पर बिजली कटौती के चलते वह समय पर पानी लाने में असमर्थ रहा जिसके चलते पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ी है अन्यथा रोजाना समय पर पीने के पानी के केन उपलब्ध हो जाती है. जिससे किसी तरह पीने के पानी की समस्या नहीं होती है.
ये भी पढ़ें- Jaisalmer: 300 वर्ष पुराने रामदेवसर तालाब का अब होगा विकास, मंत्री साले मोहम्मद ने कही ये बात
REPORTER- DILIP CHOUHAN