Beawar: संभागीय आयुक्त ने एसडीएम को दिए पेंडिंग मामले जल्द निपटाने के निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1466639

Beawar: संभागीय आयुक्त ने एसडीएम को दिए पेंडिंग मामले जल्द निपटाने के निर्देश

Beawar News: संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा गुरुवार को ब्यावर पहुंचे. मेहरा गुरुवार को जवाजा पंचायत समिति की नरबदखेडा ग्राम पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में भाग लेने के लिए ब्यावर पहुंचे. इस दौरान मेहरा उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर एसडीएम मृदुलसिंह और सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने स्वागत किया.

Beawar: संभागीय आयुक्त ने एसडीएम को दिए पेंडिंग मामले जल्द निपटाने के निर्देश

Beawar: संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा गुरुवार को ब्यावर पहुंचे. मेहरा गुरुवार को जवाजा पंचायत समिति की नरबदखेडा ग्राम पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में भाग लेने के लिए ब्यावर पहुंचे. इस दौरान मेहरा उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर एसडीएम मृदुलसिंह और सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने स्वागत किया.

इसके बाद उन्होंने ब्यावर उपखंड की साफ-सफाई, अतिक्रमण और कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए एसडीएम कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त मेहरा ने एसडीएम सिंह को कृषि रुपांतरण प्रकरणों सहित अन्य पेडिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. एसडीएम कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करने के पश्चात संभागीय आयुक्त मेहरा नरबदखेडा पहुंचे, जहां पर उन्होंने जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने. जन सुनवाई के दौरान विगत 3 वर्षो से बंद निर्मला पुत्री कैलाश सिंह की दिव्यांग पेंशन को शुरू करवाया गया. बैठक के दौरान भैरूखेडा ग्राम पंचायत के इंद्रमल ने उन्हें जल ग्रहण योजना के पद से हटाने की शिकायत की. 

जवाजा सरपंच प्रतिनिधी संजय सोनी ने जवाजा में बीसलपुर योजना के दो साल से 25 कनेक्शन नहीं करने की शिकायत की. साथ ही जवाजा, गोहाना तथा नरबदखेड़ा ग्राम पंचायत में आबादी विस्तार को लेकर प्रस्ताव दिए गए. किसान नेता नारायण सिंह ने नरबदखेडा ग्राम पंचायत की 250 बीघा सिवाचयक भूमि पर कब्जा कर उसे उच्च दामों पर बेचने की शिकायत दी. इस दौरान पुष्पेन्द्रसिंह ने गांव में बालिका स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा. जन सुनवाई के दौरान 66 प्रकरण दर्ज किए गए.

जन सुनवाई में एसडीएम मुदुल सिंह, तहसीलदार मोहन सिंह, विकास अधिकारी महिप सिंह, थाना प्रभारी मानवेन्द्रसिंह, जवाजा प्रधान गणपतसिंह, सहायक अभियंता विजय सिंह, सरपंच आनंद सिंह, बृजपालसिंह, हरिसिंह, अरविंद सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. जन सुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त मेहरा तथा अन्य ने ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण किया.

Reporter- Dilip Chouhan

 

यह भी पढ़ें - Rajasthan: राहुल गांधी के राजस्थान पहुंचने से पहले CM गहलोत ने PM मोदी से की ये मांग

यह भी पढ़ें - घर लौट रहे छात्र पर फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Trending news