Trending Photos
Ajmer News : सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण स्मार्ट सिटी अजमेर शहर बदहाल हो गया है शहर के अलग-अलग इलाकों में कचरे के ढेर और गंदगी का आलम है तो इस हड़ताल के कारण सबसे ज्यादा असर विश्व प्रसिद्ध दरगाह के आसपास देखने को मिल रहा है अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के गुरु हारुनी साहब का उर्स चल रहा है ऐसे में देशभर के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में जायरीन अजमेर पहुंच रहे हैं मुख्य दरगाह बाजार हो या फिर दिल्ली गेट अंदर कोट हो या फिर नाला बाजार सभी इलाकों में हालात खराब दिखाई दे रहे हैं.
अजमेर रेलवे स्टेशन से नजला बाजार होते हुए दरगाह को जाने वाले रास्ते में हालात विकराल रूप ले रहे हैं नालियों में हुई गंदगी के कारण सड़कों पर गंदा पानी ना लो की तरह चल रहा है ऐसे में यहां आने वाले जायरीन और व्यापारी इससे खासे परेशान है व्यापारियों और जायरीन का कहना है कि इसी गंदे पानी के बीच उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जाने पर मजबूर होना पड़ा है साथ ही व्यापारी काफी नाराज हैं गंदगी और गंदे पानी के कारण जायरीन का ठहराव नहीं हो पा रहा.
वही लगातार बिगड़ी व्यवस्था के कारण पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात किए गए हैं जिससे कि माहौल खराब ना हो व्यापारियों का कहना है कि जल्द से जल्द सरकार सफाई कर्मचारियों की मांगों पर विचार विमर्श करते हुए समाधान निकालें जिससे कि यहां की सफाई व्यवस्था सुचारू हो और देश-विदेश और अलग-अलग राज्यों से आने वाले जायरीन और पर्यटकों के बीच अजमेर का अच्छा मैसेज जा सके.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान पुलिस का अपराधियों पर वज्र प्रहार, 32 जिलों से 8950 बदमाश गिरफ्तार