Jhalawar Weather Update: राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि ने कहर! हर तरफ दिखा तबाही का मंजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578541

Jhalawar Weather Update: राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि ने कहर! हर तरफ दिखा तबाही का मंजर

Jhalawar Weather Update News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को हुई बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का असर आज देखने को मिला. हर तरफ सिर्फ तबाही का ही मंजर नजर आ रहा था. तूफान बारिश से सब अस्त-व्यस्त हो गया था.

 

Jhalawar News Zee Rajasthan

Rajasthan Weather Update: झालावाड़ जिले भर में देर रात तक हुई मावठ की बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. झालावाड़ जिला मुख्यालय पर देर शाम को मेघ गर्जनाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते आंधी तूफान में बदल गई. तेज हवाओं के साथ जमकर ओलावृष्टि से झालावाड़ झालरापाटन सहित कई कस्बों में भारी नुकसान हुआ है. झालावाड़ जिला मुख्यालय के राड़ी के बालाजी क्षेत्र के एक जीएसएस स्टेशन पर देर रात को आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चलते शहर का बड़ा इलाका रात भर अंधेरे में डूबा रहा. झालरापाटन में भी एक जगह पेड़ गिरने से उसके नीचे खड़ी 2 कारे क्षतिग्रस्त हो गई.

कल हुई ओलावृष्टि, बारिश और आंधी तूफान का सर्वाधिक नुकसान झालरापाटन शहर में आयोजित हो रहे चंद्रभागा कार्तिक मेले में देखने को मिला. तेज तूफान के साथ हुई बारिश के कारण मेले में लगी फास्ट फूड, गर्म कपड़ों सहित अन्य सामानों की दुकानों के टीन टप्पर पर उड़ गए. जिस कारण दुकानों के भीतर रखा सामान भी भीग गया.

देर रात को बारिश और तूफान के कहर का असर आज सुबह नजर आया. जहां हर जगह दुकान टूटी व बिखरी हुई थी. मेला प्रांगण की सड़कों पर पानी भरा था, तो वही व्यापारी अपनी दुकानों के भीगे सामान को सुखाने का प्रयास कर रहे थे. अधिकांश व्यापारी बारिश और आंधी तूफान से नीचे गिर गई दुकानों को फिर से खड़ा करने की कोशिश में लगे हुए नजर आए.

जी मीडिया से बात करते हुए मेला व्यापारियों ने कहा कि इस वर्ष मेले में दुकानें भी अधिक दामों पर आवंटित हुई और अब कुदरत ने जो कहर ढाया है, उसके बाद तो लागत निकालना भी मुश्किल है. ऐसे में उनके प्रशासन से मांग है, कि उन्हें कुछ आर्थिक मदद दी जाए और मेले की समय अवधि को बढ़ा दिया जाए, जिससे उनकी दुकानों का खर्च निकल पाए.

उधर झालरापाटन पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि मनीष चांदवड ने कहा कि कार्तिक मेले में भारी नुकसान हुआ है. नगरपालिका प्रशासन द्वारा व्यापारियों को हर संभव मदद दी जा रही है. हालांकि, मेले की समय अवधि बढ़ाना जिला प्रशासन के हाथ में है. यदि जिला प्रशासन मेले का समय आगे बढ़ता है, तो पालिका प्रशासन भी व्यापारियों की व्यवस्थाओं को आगे जारी रखने में पूरी मदद करेगा.

ये भी पढ़ें-  मनचलों से परेशान नाबालिग ने स्कूल तक जाना छोड़ा, पुलिस नहीं ले रही कोई एक्शन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news