Ajmer: विजय सिंह जैन ने संभाला अधीक्षक ब्यावर मंडल का पदभार,महिला सम्मान बचत पत्र योजना की दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1687110

Ajmer: विजय सिंह जैन ने संभाला अधीक्षक ब्यावर मंडल का पदभार,महिला सम्मान बचत पत्र योजना की दी जानकारी

Beawar: डाकघर के अजमेर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत विजयसिंह जैन को ब्यावर में मंडल अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया है। जैन ने ब्यावर मंडल अधीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।

 

Ajmer: विजय सिंह जैन ने संभाला अधीक्षक ब्यावर मंडल का पदभार,महिला सम्मान बचत पत्र योजना की दी जानकारी

 Ajmer News: विजय सिंह जैन ने संभाला अधीक्षक ब्यावर मंडल का पदभार संभाला है.जैन के आफिस पहुंचने पर आफिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के पश्चात जैन ने एक प्रेस मीट के दौरान भारत सरकार की और से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए निवेश में भागीदारी बढ़ाने के लिए चलाई जा रही महिला सम्मान बचत पत्र योजना की जानकारी दी.

योजना की जानकारी देते हुए जैन ने बताया कि उक्त योजना के तहत योजना की अवधि केवल 2 वर्ष तक के लिए होगी. जिसमें महिलाएं 2 लाख रुपए की राशि जमा करवा सकती है.

 2 वर्ष तक की अवधि के लिए जमाकर्ता को 7.5 प्रतिशत ब्याज राशि देय होगी. जैन ने बताया कि 1 अप्रैल से शुरू हुई उक्त योजना 31 मार्च 2025 तक रहेंगी। जैन के अनुसार अवयस्क बालिकाओं के लिए अभिभावक भी उक्त बचत पत्र खरीद सकते है. बचत पत्र में न्यूनतम एक हजार रूपए और अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है.

ब्याज की गणना तिमाही के आधार पर होगी. खाता खोलने की तारीख से एक वर्ष बाद योग्य शेष राशि का 40 प्रतिशत निकासी किया जा सकता है. मुखय डाकघर अधीक्षक ने बताया कि खाताधारक की मृत्यु होने या फिर खाते खोलने के 6 महिने बाद बिना कोई कारण बताये खाता बंद करने पर 5.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा.

मुख्य डाकघर अधीक्षक जैन ने बताया कि खाता खोलने के इच्छुक केवाईसी दस्तावेजों के साथ मुखय डाकघर में संपर्क कर सकते है. योजना के प्रमोशन के लिए मुख्य डाकघर में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां पर खाते खुलवाने वाली महिलाएं सेल्फी ले सकती है.

रिपोर्ट- दिलीप सिंह चौहान

ये भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot: सीएम गहलोत उदयपुर दौरे पर मावली को दी खुशखबरी, कहा- 40 साल पुराना रिश्ता है इस मिट्टी से..​

 

Trending news