ब्यावर में 9 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मुकदमों का जल्द होगा निस्तारण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1986661

ब्यावर में 9 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मुकदमों का जल्द होगा निस्तारण

Ajmer News: अजमेर जिले के ब्यावर में आने वाली 9 दिसंबर को  राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होने वाली है. इस अदालत को लेकर अजमेर के  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के  न्यायाधीश  रामपाल जाट  ने बैठक आयोजित कर न्यायधीशों को मुकदमें जल्द निपटाने की बात कही है. 

Ajmer News

Ajmer News: अजमेर जिले के ब्यावर में आने वाली 9 दिसंबर को  राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होने वाली है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अजमेर के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के  न्यायाधीश  रामपाल जाट ने  इस बारे में बताया. 

यह भी पढ़ें : Rajasthan crime: मां - बेटों की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारे का चेहरा सबसे पहले ZEE राजस्थान पर

न्यायाधीश अजमेर रामपाल जाट ने कोर्ट परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को ब्यावर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण के साथ एक बैठक का आयोजन किया. साथ ही न्यायालयों में लंबित समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य फौजदारी, दीवानी, चैक अनादरण, मोटर वाहन दुर्घटना, पारिवारिक प्रकरणों में प्री.काउंसलिंग कर प्रकरणों में लोक अदालत की भावना से निस्तारित करने के लिए प्रोत्साहित किया.

 रामपाल जाट ने बताया कि लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण से किसी पक्ष की हार नहीं होती है और आसानी से न्याय मिल जाता है तथा फैसला अंतिम होता है. संबंधित पक्ष उनके लंबित प्रकरणों में लोक अदालत से पूर्व समझाइश और प्री.काउंसलिंग के लिए संबंधित न्यायालय और तालुका विधिक सेवा समिति में उपस्थित होकर प्री.काउंसलिंग के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते है.

ये रहे मौजूद
 बैठक के दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या तीन एवं तालुका अध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र सांवरिया, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक  डॉ वीनू नागपाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दो संजय कुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कोमल मोटियार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक महावीर सिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो राजेश्वर विश्नोई, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्र व श्रीमती ऋतु चंदानी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्र सं संख्या एक श्रीमती नीतू, न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो अजय विश्नोई एवं विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेड एन आई एक्ट प्रकरण श्रीमती शैली परवाल उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : Jaipur News: तिहरे हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, हत्यारे को पुलिस ने किया आईडेंटिफाई

Trending news