Ajmer News: अजमेर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला अब अपने पूरे परवान पर है. एक ओर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं के दौर जारी हैं, तो वहीं अब अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले की शान कही जाने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.
Trending Photos
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला अब अपने पूरे परवान पर है. एक ओर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं के दौर जारी हैं, तो वहीं अब अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले की शान कही जाने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. आज बुधवार को लगन स्टाइल क्रिकेट प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता और साफा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें देशी-विदेशी पर्यटकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
यह भी पढ़ें- Bikaner News: जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन
मेला स्टेडियम में देशी -विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की और से आयोजित लगान क्रिकेट मैच में स्थानीय खिलाड़ियों ने विदेशियों को चारों खाने चित कर 9 विकेट से जीत दर्ज की. खास बात यह रही कि मैच के लिए आयोजकों की ओर से ना तो पूर्व में प्रचार प्रसार किया गया और ना ही फिरंगियों की बेहतर टीम बनाने का प्रयास किया गया.
आलम यह रहा कि विदेशी टीम में एक महिला पर्यटक को भी खिलाना पड़ा. मैच अंपायर और जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी शराफत खा ने बताया कि विदेशियों ने आठ ओवर में 6 विकिट के नुकसान पर महज 37 रन बनाए. स्थानीय टीम की ओर से मयंक जावला ने 2 विकेट लिए और 2 छक्कों की मदद से 14 रन भी बनाए. मुकेश देवड़ा ने भी एक विकेट लिया. लखन पाराशर ने भी 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाए.
स्थानीय टीम ने 21 गेंदों में 38 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. विदेशी टीम में फ्रांस, यूके, नेपाल और इजराइल के खिलाड़ी शामिल थे. विजेता टीम के अभिषेक पराशर ने बताया कि अगर व्यवस्थाएं ज्यादा बेहतर होती, तो मैच अच्छा होता. उपविजेता टीम के खिलाड़ी यूके के जेक ने बताया कि मैच अच्छा हुआ अगली बार ज्यादा मेहनत करके मैच जीतेंगे.
मैच को सफल कराने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता महेंद्र सिंह,अंपायर शराफत खा, गजराज सिंह, रविंद्र सिंह चौधरी और उनकी टीम ने अपना योगदान दिया. विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह दिए गए. पुष्कर मेले में देशी -विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित मुछ प्रतियोगिता में एक बार फिर मेलावास पाली के रामसिंह राजपुरोहित की मुछों का जलवा रहा.
उन्हींने 5 विदेशी सहित कुल 28 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर शाहपुरा के इशाख खान और तीसरे स्थान पर जोधपुर के हिमांशु गुर्जर रहे. प्रतियोगिता के प्रति विदेशी पर्यटको की दीवानगी देखते ही बनती थी. देश-विदेश से आए पर्यटकों ने इन यादगार पलों को अपने कैमरे में कैद किया. प्रथम स्थान पर रहे रामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि वे अब तक इस प्रतियोगिता में 10 बार पहले और दो बार दूसरे स्थान पर रह चुके हैं.
उन्होंने कहा कि वे बच्चे की जैसे अपनी मुछो की देखभाल करते हैं. मुछों को सजाने और संवारने के लिए प्राकृतिक पदार्थों का ही प्रयोग करते हैं. रामसिंह ने बताया कि मुछों के बालों को टूटने से रोकना और उलझनें से बचाना ही असली चुनौती होती है और इसमें उनको महारत हासिल हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि आज के युवा हमारी संस्कृति से विमुख होकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर जा रहे हैं, जबकि हमारी संस्कृति दुनिया की सबसे पुरानी और धनी संस्कृति है. पशुपालन विभाग के डॉक्टर कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रथम तीन स्थान पर रहे विजेताओं को स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार राशि से नवाजा गया. जबकि सभी को स्मृति चिन्ह दिये गए.
अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए केवल विदेशी पुरुष महिला युगल के लिए आज मेला स्टेडियम में पर्यटन विभाग की ओर से साफा तिलक प्रतियोगिता आयोजित की गई. रूस के ओल्गा नोसिकोवा और स्पेन के एनिरिकयु सिल्वा ने बेहतर सामंजस्य का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया.
दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जैक और लूसी की जोड़ी रही, जबकि तीसरे स्थान पर स्पेन के जोली और एना की जोड़ी रही. साफा तिलक प्रतियोगिता को देखकर विदेशी पर्यटक रोमांचित हो गए. इस प्रतियोगिता में कुल 17 विदेशी जोड़ों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में महिला पर्यटकों ने अपने साथी के तिलक लगाकर साफा बांधा. प्रतियोगिता में विदेशी जोड़ों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
मेला मैदान में इस प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक मौजूद रहे. हर किसी ने अपने कैमरे में नजारे को कैद किया. पशुपालन विभाग के डॉक्टर कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विदेशी युगल हमारे राजस्थान की संस्कृति से रूबरू हुए ।प्रथम तीन स्थान पर रहे युगल को पर्यटन विभाग की और से पुरस्कृत किया गया.