Ajmer News: देवउठनी एकादशी पर बड़े धूमधाम से मनाया गया श्याम बाबा का जन्मदिन, झूमें भक्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2513135

Ajmer News: देवउठनी एकादशी पर बड़े धूमधाम से मनाया गया श्याम बाबा का जन्मदिन, झूमें भक्त

Beawar, Ajmer News: देवउठनी एकादशी के अवसर पर शहर के बाबा श्याम के भक्तों ने बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया. इस दौरान संध्याकालीन बेला में विशेष आरती का आयोजन किया गया, जिसमे मंदिर पुजारी विकास गौड ने बाबा की आरती उतारी. 

Ajmer News

Beawar, Ajmer News: देवउठनी एकादशी के अवसर पर शहर के बाबा श्याम के भक्तों ने बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर शहर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित सार्थ गणपति मंदिर में बाबा श्याम की नयनाभिराम झांकी सजाई.

इस दौरान संध्याकालीन बेला में विशेष आरती का आयोजन किया गया, जिसमे मंदिर पुजारी विकास गौड ने बाबा की आरती उतारी. इससे पूर्व कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक मनोज शर्मा ने बाबा श्याम के दरबार में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया. 

यह भी पढ़ेंः खाटू श्याम जी के जन्मदिन पर ग्रीन और गोल्डन थीम पर सजा मंदिर, बनाए गए 56 भोग

भजन उत्सव के दौरान इत्र की वर्षा और आतिशबाजी भी की गई.  इस दौरान संपूर्ण मंदिर परिसर की विशेष आकर्षक सजावट की गई. इस मौके पर संयोजक सुनील कौशिक, मोनिका कौशिक, सुनील जैन, विमल सदनानी, दिलीप खत्री मनीष भंसाली, मनीष वर्मा सहित बडी संख्या में भक्तों ने बाबा के भव्य दरबार के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया. इस दौरान श्याम बाबा के जयकारों से पूरे दिन मंदिर परिसर गुजायमान होता रहा. 

वहीं, सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर में जन्मदिन पर लाखों भक्तों की भीड़ देखने को मिली.  मंगलवार शाम को विशेष प्रकार का 56 भोग बाबा का बाबा को भोग लगाया गया. बाबा के जन्मदिन पर मंदिर परिसर को ग्रीन और गोल्डन थीम पर सजाया गया और फूलों के 30 कारीगरों ने मंदिर को अलग-अलग डिजाइनों से सजाया. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिखेगी पश्चिमी विक्षोभ का असर, पड़ेगी कड़ाके

 बाबा के जन्मदिन पर तोरण द्वार पर देर रात करीब दो घंटे तक आतिशबाजी भी की गई. वहीं, बाबा के दर्शनों के लिए देर रात से भक्त लाइनों में लगे रहे. बाबा को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिए कई श्रद्धालु मावे का केक भी बनाकर लाए. मंदिर प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए. दर्शनों के लिए कुल 14 लाइन चालू की गई, जिसमें 10 लाइन तो 75 फीट ग्राउंड से सीधे मंदिर की तरफ लाती हैं, अन्य 4 लाइन मंदिर के मुख्य द्वार की तरफ से हैं.

Trending news