नसीराबादः लापरवाही से वाहन चलाने पर दो समुदाय के बीच मारपीट, जमकर चले लात घूंसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1756678

नसीराबादः लापरवाही से वाहन चलाने पर दो समुदाय के बीच मारपीट, जमकर चले लात घूंसे

Ajmer News:  नसीराबाद में लापरवाही से वाहन चलाने की मामूली सी बात कर लेकर सदर बाजार स्थित दूधिया मौहल्ला चौराहे के निकट दो युवक आपस में झगड़ा करने लगे और यह झगड़ा दो समुदाय के बीच मारपीट में तब्दील हो गया. 

नसीराबादः लापरवाही से वाहन चलाने पर दो समुदाय के बीच मारपीट, जमकर चले लात घूंसे

Ajmer News:  नसीराबाद में लापरवाही से वाहन चलाने की मामूली सी बात कर लेकर सदर बाजार स्थित दूधिया मौहल्ला चौराहे के निकट दो युवक आपस में झगड़ा करने लगे और यह झगड़ा दो समुदाय के बीच मारपीट में तब्दील हो गया. मामला बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया.  पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला और सदर पुलिस थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा को सूचना मिलते ही  वह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के व्यक्तियों को अलग-अलग कर ममला शांत कराया. 

यह भी पढ़ें: चौमूं में लड़की को पहले पिलाया नशीला जूस फिर किया गैंगरैप, अश्लील विडियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल

गंभीर चोटे आई.

वहीं इस मारपीट में दोनों समुदाय के युवकों के दो लोगों को  गंभीर चोटे आई. जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर दोनों ही समुदाय के लोग फिर आमने-सामने होने लगे लेकिन पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और तत्परता दिखाते हुए हालात को  काबू कर लिया. सिटी पुलिस थाना भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझाईश करने का प्रयास किया लेकिन दोनों ही पक्षों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एक दूसरे के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

क्या था मामला
 मिली जानकारी के अनुसार फ्रामजी चौक स्थित लाल डिग्गी के सामने एक स्कूटी चालक एवं कार चालक के बीच लापरवाही से वाहन चलाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी . इस कहासुनी के बाद सदर बाजार स्थित दूधिया मोहल्ला चौराहे पर दोनों में फिर झगड़ा शुरू हो गया. यह झगड़ा अचानक मारपीट में तब्दील हो गया. दोनों ही समुदाय के लोगों ने अपने अपने परिचितों को बुलाकर लात घूसों से जमकर मारपीट की और कुछ ही देर बाद लकड़ी से भी मारपीट करने जिससे उनके गंभीर चोटें आने पर चिकित्सालय पहुंचाया गया. सिटी पुलिस थाना ने परस्पर मुकदमे दर्ज करके पुलिस कार्यवाही आरंभ कर दी. शहर में शांति लेकिन दोनों पक्षों के बीच अभी भी मनमुटाव एवं तनाव देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मानसून की एंट्री,  झमाझम बारिश के साथ 30 जून तक येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी 

Trending news