बीते रविवार को जोधपुर जिले के फालोदी में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर पत्नी को गोली मारकर फरार चल रहे आरोपी पति महीराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पति ने बताया कि उसे अनामिका के चाल चलन पर शक था.
अनामिक के दो छोटे बच्चे है , वह पति से अलग होने के बाद अपने पिता के साथ रहती थी.
मां की मौत के बाद दोनों बच्चे टूट गए है, दोनों की दुनिया मानों उजड़ गई है. वे दोनों अपनी मां के साथ अपने नाना के साथ रहते थे, और मां की रील का भी हिस्सा बन खबू मस्ती करते थे.
मां की मौत के बाद दोनों बच्चों के भविष्य को लेकर नाना नानी ने धरना दिया और अनामिका का शव लेने से इंकार किया. उन्होंने दोनों बेटों को सम्पत्ति में हिस्सा देने और उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.
जोधपुर फलोदी के नागौर रोड स्थित नारी कलेक्शन नामक दुकान की संचालिका अनामिका बिश्नोई को उसके पति महीराम द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतारे जाने के बाद घटनास्थल के फरार हो गया था.
पीहर पक्ष की मांग को देखते हुए सोमवार को तीन बजे अनामिका के ससुरालवालों ने दोनों पुत्रों को सम्पत्ति में हिस्सा देने की बात को मंजूर किया।
अनामिका अपने काफी समय पहले से ही अपने पति से अलग होकर अपने पिता के साथ रहती थी. उसके दो बेटे है. वह इंस्टा अकाउंट पर काफी एक्टिव भी रहती थी. उसकी पोस्ट को कई सारे लाइक मिले है.
अनामिका बिश्नोई जोधपुर के फालोदी नारी कलेक्शन नामक दुकान की संचालिका थी. पति ने इंस्टा पर बढ़ती प्रशंसकों की कतार ने उसे अवैध संबंधो का शक होने के कारण महीराम ने दिनदहाड़े दुकान में आकर गोलियों से भून कर अनामिका को रख दिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़