16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए 1.5 साल तक इंतजार करता रहा मासूम, आखिरकार हार गया जिंदगी की जंग
Advertisement
trendingNow11666700

16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए 1.5 साल तक इंतजार करता रहा मासूम, आखिरकार हार गया जिंदगी की जंग

Rajasthan Child: तनिष्क की मौत की खबर आते ही नागौर जिले के नदवा गांव में मातम पसर गया. इंजेक्शन के इंतजार में तनिष्क की जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

 

16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए 1.5 साल तक इंतजार करता रहा मासूम, आखिरकार हार गया जिंदगी की जंग

Rajasthan Toddler Dies: तनिष्क नाम का दो साल का एक बच्चा, जो स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था, उसकी बीमारी के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की लागत वाला इंजेक्शन खरीदने के उसके परिवार के हर प्रयास के बाद मौत हो गई. तनिष्क के पिता शैतान सिंह ने सरकार से अपील की थी कि उसके बच्चे के लिए अपने स्तर पर इंजेक्शन की व्यवस्था की जाए. हालांकि इस संबंध में कुछ नहीं हुआ.

तनिष्क की मौत की खबर आते ही नागौर जिले के नदवा गांव में मातम पसर गया. इंजेक्शन के इंतजार में तनिष्क की जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. संयोग से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने पिछले साल केंद्र सरकार से तनिष्क के लिए मदद मांगी थी.

डेढ़ साल से तनिष्क इंजेक्शन का इंतजार कर रहा था. जब वे नौ महीने के थे, तब जयपुर के डॉक्टरों ने उनके परिवार वालों को 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगाने के लिए कहा था. इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करने के लिए उसके परिजनों ने राज्य सरकार और केंद्र दोनों से गुहार लगाई थी, ताकि बच्चे को बचाया जा सके.

कुछ महीने पहले एक अदालत ने आदेश दिया था कि हर बीमार व्यक्ति को दवा मुहैया कराई जाए, लेकिन तनिष्क का मामला एक बार फिर दिखाता है कि राजस्थान में ऐसा नहीं है. चुरू जिले के एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे जमील के परिजनों ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा संबल पोर्टल लॉन्च किया गया और जमील के आदेश पर उसका अंतरिम इलाज किया गया. 

जमील की याचिका पर फैसला आने के बाद केंद्र सरकार ने जोधपुर एम्स को राजस्थान में दुर्लभ बीमारियों का एकमात्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया था, जहां कोई भी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित मरीज इलाज करा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news