Girl in Prostitution: 'मुझसे जिस्मफरोशी कराकर उन्होंने करोड़ों कमाए, अब हार चुकी हूं ...', वीडियो में छलका लड़की का दर्द
Advertisement
trendingNow11614439

Girl in Prostitution: 'मुझसे जिस्मफरोशी कराकर उन्होंने करोड़ों कमाए, अब हार चुकी हूं ...', वीडियो में छलका लड़की का दर्द

Prostitution in India: वीडियो में लड़की ने आगे कहा, इसके बाद मुझे मुंबई, जयपुर, भुसावल के अलावा कई अन्य जगहों पर भेजा गया. वहां मैंने देह व्यापार से इन लोगों को करोड़ों रुपये कमाकर दिए. मुझे किशन ने खरीदा था. इसके बाद प्रेम और शंभु ने मुझ पर जुल्म ढाए. 

Girl in Prostitution: 'मुझसे जिस्मफरोशी कराकर उन्होंने करोड़ों कमाए, अब हार चुकी हूं ...', वीडियो में छलका लड़की का दर्द

Rajasthan Girl Prostitution Video: राजस्थान में मासूम लड़कियों को खरीदने-बेचने का धंधा बदस्तूर जारी है. इस बीच एक लड़की ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा कि जब उसकी उम्र 10 साल की थी, तो उसको बेच दिया गया था. उसे देश के विभिन्न राज्यों में जिस्मफरोशी के लिए भेजा गया. उसने अपना जिस्म बेचकर दलालों को करोड़ों रुपये का मुनाफा कराया है. लेकिन अब उसकी हिम्मत टूट चुकी है. यह लड़की भीलवाड़ा की रहने वाली है.  उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसका दर्द छलक उठा. अब एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

वीडियो में क्या बोली लड़की

वीडियो में लड़की ने कहा, नमस्ते, यह वीडियो मैं अपनी मर्जी से बना रही हूं, बिना किसी के दबाव के. जब मैं 10 साल की थी तो मुझे माधोपुर में बेच दिया गया था. जब मैं 11 साल की हुई तो जबरन जिस्मफरोशी पर बैठा दिया गया. एक-दो साल के बाद मुझे दोबारा बेचा गया. टोंक की देवली तहसील के पोलाड़ा में किशन के यहां पर मुझसे 8-9 साल तक देह व्यापार कराया गया. 

वीडियो में लड़की ने आगे कहा, इसके बाद मुझे मुंबई, जयपुर, भुसावल के अलावा कई अन्य जगहों पर भेजा गया. वहां मैंने देह व्यापार से इन लोगों को करोड़ों रुपये कमाकर दिए. मुझे किशन ने खरीदा था. इसके बाद प्रेम और शंभु ने मुझ पर जुल्म ढाए. इन लोगों ने बहुत लड़कियों को बिकवाया है, जिसमें मैं भी शामिल थी. कई और बहन-बेटियों पर भी इन लोगों ने जुल्म ढाए. 

'20 लाख रुपये में खरीदा था'

लड़की ने आगे कहा, मुझे 20 लाख रुपये में किशन ने खरीदा था. 8-9 साल तक उसने अलग-अलग जगहों पर मुझसे देह व्यापार कराया. लेकिन अब मैं हिम्मत हार चुकी हूं. इन लोगों ने न जाने कितनी लड़कियों की जिंदगी खराब की है. मेरी सरकार से गुजारिश है कि मुझे न्याय दिलाएं. ये लोग मेरे मां-बाप के पास जाते हैं और उनसे 30-40 लाख रुपये मांगते हैं. उनको ब्लैकमेल और टॉर्चर करते हैं. अगर मेरे घरवालों के साथ कुछ भी होता है तो जिम्मेदार किशन पोलाडा होगा. 

वहीं एसपी ने कहा है कि लड़की की पहचान हो गई है. साथ ही केस भी दर्ज कर लिया गया है. लड़की के आरोपों के बाद जांच डिप्टी एसपी को दी गई है. लड़की का मेडिकल चेकअप करा लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news