वो मुझे जिंदगी देकर चली गई.. पुष्पा 2 के प्रीमियर से उजड़ गया परिवार.. अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा बेटा
Advertisement
trendingNow12545950

वो मुझे जिंदगी देकर चली गई.. पुष्पा 2 के प्रीमियर से उजड़ गया परिवार.. अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा बेटा

Pushpa 2 stampede:  हैदराबाद में हुए फिल्म के प्रीमियर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. इसमें एक महिला की मौत हुई जबकि उसका बेटा श्रीतेज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं. उसकी मां रेवती का शव मोर्चरी में रखा है. श्रीतेज के पिता भास्कर टूट चुके हैं.

वो मुझे जिंदगी देकर चली गई.. पुष्पा 2 के प्रीमियर से उजड़ गया परिवार.. अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा बेटा

Hyderabad theatre tragedy: दक्षिण के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. लेकिन इसी कड़ी में हैदराबाद में हुए फिल्म के प्रीमियर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. इसमें एक महिला की मौत हुई जबकि उसका बेटा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. हैदराबाद के रहने वाले श्रीतेज उधर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं और उसकी मां रेवती का शव मोर्चरी में रखा है. श्रीतेज के पिता भास्कर टूट चुके हैं.. यह सब तब हुआ हुआ जब बुधवार रात 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान थिएटर में भगदड़ से रेवती की मौत हो गई. इस परिवार की कहानी का एक मार्मिक पहलू यह भी है कि उस महिला ने कुछ समय पहले ही अपना लिवर दान किया था. 

हैदराबाद प्रीमियर में मची भगदड़..
असल में पुष्पा-2 का प्रीमियर हैदराबाद में हुआ तो वहां भगदड़ मच गई. इसी में यह घटना घटी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस महिला की मौत हुई उसके पति भास्कर ने बताया कि 2023 में उनकी तबीयत बिगड़ने पर रेवती ने अपना लिवर दान कर उनकी जान बचाई थी. उन्होंने कहा कि वो मेरे लिए जीती थी, लेकिन अब वो नहीं रही. 

पूरा परिवार अल्लू अर्जुन का फैन..
रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा परिवार अल्लू अर्जुन का फैन है. बुधवार को 9 साल के श्रीतेज और उसकी बहन सान्वी ने फिल्म देखने की जिद की थी. परिवार ने संध्या थिएटर में प्रीमियर का प्लान बनाया, जहां अल्लू अर्जुन खुद मौजूद थे. इसी बीच थिएटर में अचानक भगदड़ मच गई. इसमें रेवती और श्रीतेज भीड़ में फंस गए. 

इसी बीच सान्वी रोने लगी तो उसके पिता उसे उसके नाना-नानी के घर छोड़ने गए. उन्होंने बताया कि वापस लौटने पर मेरी पत्नी और बेटा वहां नहीं मिले. आखिरी बार फोन पर रेवती ने कहा था कि वे थिएटर के अंदर हैं. उनका मानना है कि रेवती ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवाई.

अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा बेटा..
भास्कर ने कहा कि किसी ने मुझे एक वीडियो दिखाया, जिसमें श्रीतेज को किसी अनजान ने गोद में उठाया था. फिर उसे पुलिस गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया. वह बेहोश था. उनके बेटे को गंभीर हाइपॉक्सिया और फेफड़ों में चोट की आशंका है. भास्कर ने बताया कि रेवती की मौत की खबर उन्हें गुरुवार तड़के 2:30 बजे मिली. अब भास्कर अपनी बेटी सान्वी के लिए खुद को मजबूत बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. एक रिश्तेदार ने बताया कि सान्वी अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news