इस राज्य में बीयर की कीमत तय, सरकार ने कहा- अवैध भट्ठी मिलने पर स्थानीय पुलिस होगी जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow11651667

इस राज्य में बीयर की कीमत तय, सरकार ने कहा- अवैध भट्ठी मिलने पर स्थानीय पुलिस होगी जिम्मेदार

बैठक के दौरान हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अमल में लाने के लिए पूरजोर कोशिश की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शराब के अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए एन्फोर्समेंट बढ़ाने की जरूरत है.

इस राज्य में बीयर की कीमत तय, सरकार ने कहा- अवैध भट्ठी मिलने पर स्थानीय पुलिस होगी जिम्मेदार

पंजाब में बियर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राज्य के आबकारी विभाग ने इसके न्यूनतम और अधिकतम कीमत तय कर दी है. इस बात की जानकारी पंजाब के आबकारी एवं कर मामलों के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी है. उन्होंने कहा कि बियर की कीमतों पर नियंत्रण के लिए ये कदम उठाया गया है. चीमा ने कहा कि इस कदम से पड़ोसी राज्यों से होने वाली तस्करी को रोकने में मदद मिलेगी. साथ ही मनमाने दाम बेचने की प्रवृत्ति भी खत्म होगी. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस फैसले से अवैध शराब के उत्पादन और उसकी खपत पर भी लगाम लग सकेगा.

पंजाब में आबकारी विभाग की हर महीने होने वाली समीक्षा बैठक में हरपाल सिंह चीमा ने अध्यक्षता की और इस बैठक के दौरान कहा, 'आबकारी नीति 2023-24 में उपबंध 28 जोड़ा गया है. इस उपबंध से बियर की कीमतों को तय सीमा के अंदर रखने की शक्ति सरकार को दी गई है. साथ ही खुदरा दुकानों पर बेची जाने वाली बियर की न्यूनतम और अधिकतम खुदरा कीमत तय करने की शक्ति सरकार को दी गई है.'

सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद पंजाब में बीयर की कीमत न्यूनतम 60 रुपये और अधिकतम 220 रुपये हो सकती है. बैठक के दौरान हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अमल में लाने के लिए पूरजोर कोशिश की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शराब के अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए एन्फोर्समेंट बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस के साथ तालमेल बढ़ाया जाए. 

चीमा ने यह भी कहा कि अगर किसी इलाके में अवैध शराब की भट्ठी मिलती है तो उसके लिए वहां की स्थानीय पुलिस जिम्मेदार होगी. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news