Punjab Election Result: कौन है वो मोबाइल मैकेनिक लाभ सिंह? जिसके आगे नहीं टिक पाए पंजाब के CM चन्नी
Advertisement

Punjab Election Result: कौन है वो मोबाइल मैकेनिक लाभ सिंह? जिसके आगे नहीं टिक पाए पंजाब के CM चन्नी

Punjab Election Result: पंजाब में चुनावों के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि पंजाब के सीएम चन्नी भी हार जाएंगे. हैरान करने वाली बात यह कि उन्हें हराने वाला एक AAP उम्मीदवार मोबाइल मैकेनिक है.

Punjab Election Result: कौन है वो मोबाइल मैकेनिक लाभ सिंह? जिसके आगे नहीं टिक पाए पंजाब के CM चन्नी

चंडीगढ़ः पंजाब विधान सभा चुनाव के नतीजों ने पूरे देश को चौंका दिया है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि पंजाब में कांग्रेस इतनी बुरी तरह पिछड़ जाएगी. कांग्रेस में 117 सीटों पर हुए विधान सभा चुनाव के लिए मतगण अभी जारी है, लेकिन नतीजों की तस्वीर साफ हो चुकी है. पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी ने गजब का प्रदर्शन किया है और बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इस चुनाव में सीएम चन्नी भी अपनी सीट गंवा चुके हैं. चौंका देने वाली बात यह है कि सीएम चन्नी को एक मोबाइल मैकेनिक ने हराया. आइये आपको बताते हैं इस मोबाइल मैकेनिक की विधायक बनने तक की कहानी के बारे में

  1. चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव हारे
  2. AAP का प्रत्याशी उगोके जीता
  3. मोबाइल मैकेनिक ने चन्नी को हराया

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बुरी तरह हारे

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बरनाला जिले की भदौड़ सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार चुनाव लड़ रहे उगोके ने चन्नी को 37,558 मतों से हराया है. चन्नी के लिए बुरा तो यह है कि वे रूपनगर जिले की चमकौर साहिब सीट से भी पीछे चल रहे हैं. वह इसी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह चमकौर साहिब सीट पर कांग्रेस नेता से आठ हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

लाभ सिंह की मां सरकारी स्कूल में हैं सफाई कर्मचारी

जिसे चुनाव से पहले कोई नहीं जानता था.. उसी लाभ सिंह की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. लाभ सिंह की मां एक सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी हैं और उनके पिता खेतों में मजदूरी करते हैं. लाभ सिंह मात्र 2 कमरे के एक घर में रहते हैं और उन्होंने इस बार अपना पहला ही चुनाव सीएम चन्नी के खिलाफ लड़कर इतिहास रच दिया. वे गांवों में प्रचार करने के लिए मोटरसाइकिल या सार्वजनिक बस से गांव-गांव में घूमते थे. लाभ सिंह के बारे में आपको बता दें कि वे कुछ सालों से ही राजनीति में सक्रिय हुए और इतनी बड़ी जीत हासिल कर ली. विधायक से पहले वे इंचार्ज और फिर ब्‍लॉक प्रमुख बने थे. इसके बाद उन्हें सर्किल प्रमुख बनाया गया. उनके चुनावी हलफनामे में हीरो होंडा मोटरसाइकिल की जानकारी दी गई है (2014 का हलफनामा). लाभ सिंह के पढ़ाई के बारे में बात करें तो वे 12 वीं पास हैं.

मोबाइल की मरम्मत करने वाले ने चन्नी को हराया

fallback

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लाभ सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे. उन्होंने कहा, ‘जिस लाभ सिंह ने भदौर से चरणजीत सिंह चन्नी जी को हराया है वो मोबाइल फोन की मरम्मत करने की दुकान में नौकरी करते हैं. एक आम कार्यकर्ता जीवनज्योत कौर ने सिद्धू जी और मजीठिया दोनों को हरा दिया...हमने 75 साल खराब कर दिए और अब समय खराब नहीं करना है.’

केजरीवाल ने की लाभ सिंह की तारीफ

केजरीवाल ने कहा, ‘लोगों ने बड़ी उम्मीदें जताई हैं, हमें उनको टूटने नहीं देना हैं. कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि हमें गाली का जवाब गाली से नहीं देना है. हमें देश की राजनीति बदलनी है. हमें प्यार मोहब्बत की राजनीति करनी है, सेवा की राजनीति करनी है.’

'आने वाला समय भारत का समय'

केजरीवाल ने कहा कि आने वाला समय भारत का समय है, दुनिया का नंबर वन देश बनने से उसे कोई नहीं रोक सकता. पंजाब में विधान सभा चुनाव की बृहस्पतिवार को हो रही मतगणना की कुल 117 विधान सभा सीट में से आम आदमी पार्टी (आप) ने 20 पर जीत दर्ज कर ली है और 71 सीट पर वह आगे चल रही है.

LIVE TV

Trending news