Prophet Muhammad Controversy: पैगंबर विवाद में बीजेपी प्रवक्ताओं पर हुई कार्रवाई से AIMPLB संतुष्ट नहीं, रख दी ये नई डिमांड
Advertisement
trendingNow11210603

Prophet Muhammad Controversy: पैगंबर विवाद में बीजेपी प्रवक्ताओं पर हुई कार्रवाई से AIMPLB संतुष्ट नहीं, रख दी ये नई डिमांड

Prophet Muhammad Controversy: पैगंबर मोहम्मद की कथित बेअदबी के मामले में बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) के खिलाफ कार्रवाई कर दी है. फिर भी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) संतुष्ट नहीं है. अब उसने एक नई डिमांड रख दी है. 

Prophet Muhammad Controversy: पैगंबर विवाद में बीजेपी प्रवक्ताओं पर हुई कार्रवाई से AIMPLB संतुष्ट नहीं, रख दी ये नई डिमांड

Prophet Muhammad Controversy: पैगंबर मोहम्मद की कथित बेअदबी के मामले में बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पार्टी से सस्पेंड होने और दिल्ली इकाई प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को निष्कासित करने के फैसले से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) खुश तो है लेकिन उसका मन इतने से नहीं भरा है. अब उसने बीजेपी के सामने एक नई मांग रख दी है और धमकी दी है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन आगे भी चलता रहेगा.

'प्रवक्ताओं को सस्पेंड करना काफी नहीं'

AIMPLB के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी (Maulana Khalid Saifullah Rahmani) ने बयान जारी करके कहा, 'देश की सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ एक्टिविस्टों ने पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणियां की थीं. इससे भारत और दुनियाभर में रहने वाले मुसलमानों को भारी दुख पहुंचा. इसके चलते देश की  प्रतिष्ठा को भी आंच पहुंची. इस संगीन अपराध के साजिशकर्ताओं को पार्टी से सस्पेंड करके बीजेपी ने सही किया है लेकिन यह काफी नहीं है.'

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रखी ये नई मांग

कासमी ने बयान में कहा, 'पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके साथ ही कानून में बदलाव कर ईश निंदा को संगीन अपराध बना दिया जाना चाहिए. जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसा करने की हिम्मत न जुटा पाए.'

कानपुर में पुलिस के एक्शन पर उठाए सवाल

कासमी केवल इतने तक ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कानपुर में दंगाइयों पर हो रहे पुलिस एक्शन पर भी सवाल उठा दिया. AIMPLB के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी ने कहा कि यूपी सरकार कानपुर में मुसलमानों के खिलाफ इकतरफा और भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रही है. इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. 

क्या है पैगंबर मोहम्मद का पूरा विवाद

बताते चलें कि एक न्यूज चैनल की डिबेट में मौलाना ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग का मखौल उड़ाते हुए कमेंट कर रहा था. इस पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी पलटवार करते हुए उसे कुरान और हदीथ का हवाला देते हुए पैगंबर मोहम्मद के बारे में कई तथ्य बता दिए. जिस पर देशभर में मौजूद कट्टरपंथी बौखला गए और बीजेपी की प्रवक्ता को जान से मारने की धमकी देने लगे.

ये भी पढ़ें- DNA with Sudhir Chaudhary: पैगंबर विवाद से भारत को लेनी चाहिए ये 5 सीख, देश में हिन्दुओं को आंतरिक समर्थन की जरूरत

कट्टरपंथियों के फेवर में आए मुस्लिम देश

इन कट्टरपंथियों के फेवर में मुस्लिम देश भी सामने आए और उन्होंने अपने-अपने देश में भारतीय राजदूतों को तलब कर पैगंबर की कथित बेअदबी पर विरोध जताया. मुस्लिम देशों के एकजुट होने के बाद बीजेपी ने दोनों प्रवक्ताओं को पार्टी से सस्पेंड करने के साथ ही नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया. हालांकि इसके बावजूद कट्टरपंथी अब भी संतुष्ट नहीं हुए हैं. 

LIVE TV

Trending news