Trending Photos
Presidential election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बड़े अंतर से यशवंत सिन्हा के खिलाफ जीत हासिल हुई है. इस चुनाव में एनडीए के दलों के अलावा विपक्षी नेताओं की क्रॉस वोटिंग ने भी मुर्मू की जीत में भूमिका निभाई. यूपी में भी विपक्षी दलों की एकता बनाने वाले अखिलेश यादव को उनके चाचा शिवपाल ने बड़ा झटका दिया और एनडीए उम्मीदवार मुर्मू के समर्थन में क्रॉस वोटिंग की. अब शिवपाल यादव ने दावा किया है कि उनकी चिट्ठी के असर के चलते सपा विधायकों ने चुनाव में क्रॉस वोटिंग की और द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया.
मेरी चिट्ठी की वजह से क्रॉस वोटिंग
शिवपाल सिंह यादव ने कि मेरी चिट्ठी के असर के चलते सपा में क्रॉस वोटिंग हुई. उन्होंने कहा कि मेरी चिट्ठी के कारण ही सच्चे समाजवादियों ने द्रौपदी मुर्मु को वोट दिया है. मुलायम सिंह यादव पर यशवंत सिन्हा के पुराने बयान को लेकर शिवपाल ने सपा विधायकों को चिट्ठी लिखकर उन्हें वोट नहीं देने की अपील की थी. शिवपाल ने द्रौपदी मुर्मु के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि समय लेकर उनसे मिलने भी जाऊंगा. एक तरफ शिवपाल यादव तो दूसरी तरफ ओपी राजभर के रुख से लगता है कि अखिलेश की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली हैं.
सपा के वर्तमान नेतृत्व ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है,जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को 'आईएसआई'का एजेंट बताया था।
पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है।
नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं। pic.twitter.com/IRiw2aNmEs— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 16, 2022
मुलायम सिंह के बारे में यशवंत सिन्हा के एक पुराने बयान को लेकर शिवपाल ने सपा विधायकों से अपील की थी. शिवपाल ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू से समय लेकर मिलूंगा. द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्होंने बधाई दी. शिवपाल ने अपने बयान में कहा कि भारत के माननीय राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी समाज की प्रथम महिला प्रत्याशी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को भारतीय गणराज्य के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में सशक्त व सर्वसमावेशी भारत का सपना पूरा हो, ऐसी शुभकामनाएं.
मुलायम पर सिन्हा के बयान से थे नाराज
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि ओपी राजभर ने सरकार से सुरक्षा की प्र्थना पत्र दिया होगा. वहीं सरकार को जरूरी लगा होगा इसलिए उन्हें सुरक्षा दी होगी. इसको राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा कि अगर हमारी राय मानते होते तो आज नतीजे कुछ दूसरे होते.
उन्होंने कहा कि मुलायम यादव के विचारों पर चलने वाले कभी नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने कहा कि मैंने भी द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सपा के कुछ लोगों ने द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. शिवपाल ने यशवंत सिन्हा के एक पुराने बयान के हवाले से कहा था कि मुलायम सिंह को आईएसआई एजेंट बताने वाले का साथ अखिलेश यादव क्यों दे रहे हैं और इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने एक चिट्ठी भी सार्वजनिक की थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV