Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे हो गए. 25वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Trending Photos
Kargil Vijay Diwas: भारत आज 25वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां से पीएम मोदी ने आतंक के आकाओं को सीधा संदेश दिया. उन्होंने कहा, 'आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे. दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर, विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा.'
पीएम मोदी के हाथों, शुक्रवार से ही शिनखुन ला टनल का भी काम शुरू हो गया. यह पूरी होने पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी. कारगिल विजय दिवस से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहें Zee News के साथ.
'अग्निपथ योजना पर भ्रम फैलाया जा रहा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सच्चाई ये है कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और देश का सामर्थ्यवान युवा भी मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएगा... मैं हैरान हूं कि कुछ लोगों की समझ को क्या हुआ है, उनकी सोच को क्या हो चुका है. ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है. मुझे ऐसे लोगों की सोच से शर्म आती है लेकिन मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि आज मोदी सरकार के शासनकाल में जो भर्ती होगा क्या उसे आज ही पेंशन देनी होगी? उसे पेंशन देने की नौबत 30 साल में आएगी और तब तो मोदी 105 साल का हो चुका होगा... क्या तर्क दे रहे हैं? मेरे लिए 'दल' नहीं 'देश' सर्वोपरि है... हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं...'
'अग्निवीर' पर पीएम मोदी ने विपक्ष को लताड़ा
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '...हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिए हैं. सेना द्वारा किए गए जरूरी सुधार का एक उदाहरण अग्निवीर योजना भी है. दशकों तक संसद तक अनेक कमेटी तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रहीं. भारत की सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल औसत से अधिक होना हम सभी की चिंता बढ़ाता रहा है. इसलिए ये विषय वर्षों तक अनेक कमेटियों में भी उठा. लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई दी.'
पीएम ने आगे कहा, 'शायद कुछ लोगों की मानसिकता ही ऐसी थी कि सेना मतलब नेताओं को सलाम करना, परेड करना. हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की आस्था, 140 करोड़ देशवासियों की शांति की गारंटी, देश की सीमाओं को सुरक्षा की गारंटी... अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है, अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है. दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग सेना के इस सुधार पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठी राजनीति कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने सेनाओं में हजारों-करोड़ों के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया है. ये वही लोग हैं जो चाहते थे कि एयरफोर्स को कभी आधुनिक फाइटर जेट न मिल पाए. ये वही लोग हैं जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी.'
'शिनखुन ला टनल से पूरे साल मिलेगी कनेक्टिविटी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज लद्दाख में भी विकास की नई धारा बनी है. शिनखुन ला टनल के निर्माण का काम आज शुरू हुआ है. इसके जरिए लद्दाख पूरे साल, हर मौसम में देश से कनेक्टेड रहेगा. ये टनल लद्दाख के विकास और बेहतर भविष्य के लिए नई संभावनाओं का नया रास्ता खोलेगी. बीते 5 वर्षों में हमने लद्दाख के बजट के 1,100 करोड़ से बढ़ाकर 6,000 करोड़ रुपये कर दिया है. ये पैसा आज लद्दाख के लोगों के विकास में और यहां सुविधाएं बढ़ाने में काम आ रहा है.'
पत्नी हर त्योहार सुहागन की तरह मनाती है... कारगिल में शहीद विनोद नागा की कहानी
आतंक के आकाओं को PM मोदी का संदेश
द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक से पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी है. लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है. वो आतंकवाद के सहारे, प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है. लेकिन आज मैं उस जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आकाओं को सीधे सुनाई पड़ रही है. मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.'
'कारगिल में आतंक की हार हुई'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था. हमने सत्य, संयम और सामर्थ का अद्भुत परिचय दिया था. भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था. बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया. लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई."
यह भी देखें: अपनी तो बस यही उड़ान है... कारगिल विजय दिवस पर भारतीय वायुसेना ने शेयर किया वीडियो
PM मोदी को याद आया कारगिल का दौरा
द्रास में पीएम मोदी ने कहा, 'कारगिल युद्ध के समय मैं सामान्य देशवासी के रूप में अपने सैनिकों के बीच था. आज मैं फिर कारगिल की धरती पर हूं तो स्वाभाविक है वो स्मृतियां मेरे मन में ताजा हो गई हैं. मुझे याद है किस तरह हमारी सेनाओं ने इतनी ऊंचाई पर, इतने कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया था. मैं देश को विजय दिलाने वाले ऐसे सभी शूरवीरों को आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं.'
'जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं'
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज लद्दाख की ये महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है. कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्रीय के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं. दिन, महीने, वर्ष, सदियां गुजरती हैं, मौसम भी बदलते हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं. ये देश हमारी सेना के पराक्रमी महानायकों का सदा सर्वदा ऋणी है...'
- कारगिल में गूंज रही भारतीय जवानों की वीरगाथा. पीएम नरेंद्र मोदी को सेना के दो जवान सुना रहे पूरी कहानी. कारगिल युद्ध के पूरे इतिहास से कराया परिचित.
- 25वें कारगिल विजय दिवस 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
- हरियाणा: कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जी.एल. बत्रा ने पश्चिमी कमान मुख्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की और 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Haryana: Father of Kargil war hero Captain Vikram Batra, GL Batra lays wreath at the Headquarters Western Command and and pays tribute to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War.#KargilVijayDiwas2024 pic.twitter.com/fNTwXB5WrK
— ANI (@ANI) July 26, 2024
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Ladakh: Chief of Defence Staff (CDS) General Anil Chauhan lays a wreath at the Kargil War Memorial in Drass and pays tribute to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War.#KargilVijayDiwas2024 pic.twitter.com/nuwI1NZ9un
— ANI (@ANI) July 26, 2024
- भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर 1999 युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Ladakh: Indian Army Chief Gen Upendra Dwivedi lays a wreath at the Kargil War Memorial in Drass and pays tribute to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War.
#KargilVijayDiwas2024 pic.twitter.com/FS1WaS2Zsd
— ANI (@ANI) July 26, 2024
- भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Ladakh: Indian Navy Chief Admiral Dinesh K Tripathi lays a wreath at the Kargil War Memorial in Drass and pays tribute to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War.#KargilVijayDiwas2024 pic.twitter.com/qjfpyI0e0I
— ANI (@ANI) July 26, 2024
- भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH | Ladakh: Chief of Air Staff Air Chief Marshal VR Chaudhari lays a wreath at Kargil War Memorial in Drass and pays tribute to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War.#KargilVijayDiwas2024 pic.twitter.com/rXPvUGMPQa
— ANI (@ANI) July 26, 2024
- लखनऊ: 25वें कारगिल विजय दिवस 2024 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मृतिका युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath pays tribute to the heroes of the Kargil War at Smritika War Memorial, Lucknow on the occasion of 25th #KargilVijayDiwas2024 today pic.twitter.com/PTigydUhVS
— ANI (@ANI) July 26, 2024
द्रास: परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर (मानद लेफ्टिनेंट) योगेन्द्र सिंह यादव (सेवानिवृत्त) ने कहा,'आज ये तिरंगा बड़े शान से उनकी(कारगिल युद्ध के नायकों) सांसों और लहू की बूंदों से लहरा रहा है और आज पूरा देश उन जवानों और वीरों पर गर्व कर रहा है... आज हम उन्हीं वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं...'
लद्दाख: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर द्रास स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दिग्गज सैनिक और उनके परिवार जमा हुए हैं.
#WATCH | Ladakh: Tributes are being paid to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War at the Kargil War Memorial in Drass.#KargilVijayDiwas2024 pic.twitter.com/CD8iVBPd7j
— ANI (@ANI) July 26, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट किया, 'आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हम 1999 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाले बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं. उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे. उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.'
Today, on 25th anniversary of #KargilVijayDiwas, we remember the indomitable spirit and courage of the brave soldiers who fought valiantly in 1999 war. Their unwavering commitment, valour and patriotism ensured that our country remained safe and secure. Their service and…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2024
द्रास, लद्दाख: 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कारगिल युद्ध स्मारक पर तैयारी चल रही है. पीएम मोदी कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि देंगे.
PM मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, '26 जुलाई, हर भारतीय के लिए बेहद खास दिन है. हम 25वां कारगिल विजय दिवस मनाएंगे. यह उन सभी को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने हमारे देश की रक्षा की. मैं कारगिल समर स्मारक पर जाऊंगा और हमारे बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा.'
यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध में शहीद बनवारी ने पाकिस्तानियों के छुड़ाए थे छक्के, आखिरी गोली खत्म होने तक नहीं हारे
कारगिल युद्ध में सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: CDS चौहान
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि 1999 के युद्ध में सैनिकों का बलिदान 'व्यर्थ नहीं जाएगा.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सेना के तीनों अंग 'एक बड़े सुधार की दहलीज' पर हैं. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने कारगिल युद्ध के 25 वर्ष होने के अवसर पर सशस्त्र बलों के सभी कर्मियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं. कारगिल के वीरों की वीरता को याद करते हुए, चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि 'खून बहाकर सीखे गए सबक को नहीं भूलना चाहिए, गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए और सही सबक को मजबूत करना चाहिए.'