">G20 Summit Brazil: 56 साल बाद गुयाना जा रहा भारत का कोई प्रधानमंत्री, PM मोदी का 3 देश का यह दौरा क्यों है खास?
Advertisement
trendingNow12512080

G20 Summit Brazil: 56 साल बाद गुयाना जा रहा भारत का कोई प्रधानमंत्री, PM मोदी का 3 देश का यह दौरा क्यों है खास?

PM Modi to attend G20 Summit in Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके साथ वह नाइजीरिया और गुयाना देश भी जाएंगे. इस तीन देशों की यात्रा में सबसे बात यह है कि भारत के कोई प्रधानमंत्री 1968 के बाद गुयाना जा रहे हैं. 

G20 Summit Brazil: 56 साल बाद गुयाना जा रहा भारत का कोई प्रधानमंत्री, PM मोदी का 3 देश का यह दौरा क्यों है खास?

PM Modi visit Nigeria, Guyana Brazil:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16-21 नवंबर तक तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील भी जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी के कई नेताओं से मुलाकात की संभावना है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो का दौरा करेंगे.

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील जाएंगे पीएम मोदी
बयान में कहा गया कि भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 ‘‘ट्रोइका’’ का हिस्सा है और जी-20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत का रुख सामने रखेंगे और पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा आयोजित ‘जी-20 नयी दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ और ‘वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट’ के परिणामों पर चर्चा करेंगे.’’

17 सालों के बाद कोई पीएम जा रहा नाइजीरिया
नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया की यात्रा पर जाएंगे. बयान के अनुसार, यह 17 वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी. बयान में कहा गया है, ‘‘यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा करेंगे.’’

1968 के बाद भारत के गुयाना में प्रधानमंत्री की पहली यात्रा 
मोदी गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19-21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा करेंगे. बयान में कहा गया, ‘‘गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद भारत के प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी.’’  गुयाना में रहते हुए मोदी जॉर्जटाउन में दूसरे कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे और इस क्षेत्र के साथ भारत के संबंधों को बढ़ाने के लिए कैरिकॉम के सदस्य देशों के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे. बड़ी बात यह है कि गुयाना में करीब 40 फीसदी आबादी भारतीयों की है. औपनिवेशिक काल में भारत और गुयाना दोनों ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा थे. इनपट भाषा से भी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news