Jammu Kashmir News: 'दुश्मनों को सबक सिखाने में कसर नहीं छोडूंगा', श्रीनगर में बरसे PM मोदी; इलेक्शन- स्टेटहुड का दिया संकेत
Advertisement
trendingNow12301192

Jammu Kashmir News: 'दुश्मनों को सबक सिखाने में कसर नहीं छोडूंगा', श्रीनगर में बरसे PM मोदी; इलेक्शन- स्टेटहुड का दिया संकेत

PM Modi in Kashmir: कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि वे देश के दुश्मनों को सबक सिखाने में पीछे नहीं रहेंगे. उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश को राज्य का दर्जा देने और असेंबली इलेक्शन करवाने का संकेत भी दिया.

 

Jammu Kashmir News: 'दुश्मनों को सबक सिखाने में कसर नहीं छोडूंगा', श्रीनगर में बरसे PM मोदी; इलेक्शन- स्टेटहुड का दिया संकेत

PM Modi Kashmir Visit: लोकसभा चुनाव के बाद अब इस साल के अंत तक जम्मू कश्मीर में असेंबली के चुनाव होने जा रहे हैं. प्रदेश से अनुच्छेद 370 हटने के बाद होने जा रहे इन चुनावों को जम्मू कश्मीर में शांति बहाली का पैमाना माना जा रहा है. इससे पहले पीएम मोदी आज 2 दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे. कश्मीर घाटी के शेर ए कश्मीर कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित EMPOWERING YOUTH, TRANSFORMING JK कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने आतंकियों और उनके सरपरस्तों को जमकर निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने कहा कि अमन और चैन के दुश्मनों को जम्मू कश्मीर की तरक्की बर्दाश्त नहीं हो रही है. वो हालात को खराब करने के लिए अपनी आखिरी कोशिश कर रहे हैं. 

हम दुश्मनों को सबक सिखाने में कसर नहीं छोड़ेंगे- पीएम मोदी

रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अभी जो आतंकी वारदात हुई है. मैंने पूरी स्थिति को रिव्यू किया है मगर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इन दुश्मनों को सबक सिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा. अनुच्छेद- 370 के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को बांटने वाली 370 अब नहीं है. अब जब यहां बाज़ारों में रौनक दिखती है तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.'

प्रदेश की जनता से सीधा कनेक्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम हर दूरी को दूर करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. यहां सबकी तरक्की हो इसलिए मिलकर काम करना है. आज केंद्र से आई हुई पाई पाई आपकी भलाई के लिए खर्च होती है. जिस काम के लिए पैसा निकले, वह उसी काम के लिए खर्च हो, हम ये तय करते हैं. अब यहां असेंबली इलेक्शन की तैयारी शुरू हो गई है. वो दिन अब दूर नहीं है, जब आप अपने वोट से खुद की सरकार चुन सकेंगे. 

'विपक्ष ने हमेशा की तरह एक बार फिर निराश किया'

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी बोले, 'काश हमारे विपक्ष ने जम्मू कश्मीर के लोगों की तारीफ़ की होती मगर हमेशा की तरह उन्होंने केवल निराश ही किया है. हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के साथ सबको अधिकार और अवसर दिए हैं. पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता मिली. पहली बार एसटी समुदाय के लोगों के लिए सीटें फिक्स हुई हैं. ओबीसी रिज़र्वेशन पहली बार लागू हुआ है. संविधान देश के 140 करोड़ लोगों को बराबर अधिकार का अवसर देता है. आज हमे ख़ुशी हैं कि आज हम जी रहे हैं.जम्मू कश्मीर में आज सही मायने में भारत के संविधान लागू किया है. उन्होंने राज्य का दर्जा बहाल करने का भी संकेत दिया और कहा, "जल्द ही जम्मू कश्मीर फिर से राज्य बनेगा.'

'प्रदेश में पर्यटन ने नए रिकॉर्ड बनाए'

उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद जम्मू कश्मीर दुनिया बर पर छा गया है और दुनिया भर में लोग कश्मीर के आतिथ्य की प्रशंसा करते हैं और इससे मुझे खुशी होती है. मोदी ने जम्मू-कश्मीर के बदलाव और विकास का श्रेय पिछले 10 साल की एनडीए सरकार की नीतियों को दिया. उन्होंने कहा कि अब लाल चौक देर रात तक खुला रहता है और लोग सिनेमा हाल का मज़ा लेते हैं, तो हमें गर्व महसूस होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, पर्यटन ने नए रिकार्ड बनाए हैं और योग कार्यक्रम यहां और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा और पर्यटन रोजगार प्रदान करेगा. 

'हमारे पास दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल'

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने यहां हजारों किलोमीटर राजमार्ग और एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं और कश्मीर जल्द ही रेल के जरिए देश से जुड़ रहा है. हमारे पास चिनाब नदी पर सबसे ऊंचा रेलवे पुल है और जब रेल इस पर चलती है, तो गर्व महसूस होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे कृषि हो, पर्यटन हो या खेल, जम्मू कश्मीर हर जगह फल-फूल रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में खेलों में जबरदस्त प्रतिभा है और जल्द ही यहां अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम होंगे क्योंकि हम बेहतरीन बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं. 

Trending news