Advertisement
trendingPhotos804408
photoDetails1hindi

New Parliament का डिजाइन बनाने वाले इस शख्स से मिलिए, Eden Garden से RBI तक बनाईं ये इमारतें

नए संसद भवन  (New Parliament) का डिजाइन तैयार करने वाले डॉ बिमल पटेल (Bimal Patel) को साल 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

डॉ बिमल पटेल ने डिजाइन की संसद की नई इमारत

1/6
डॉ बिमल पटेल ने डिजाइन की संसद की नई इमारत

संसद भवन की नई इमारत (New Parliament) बनाने के लिए मोदी सरकार ने गुजरात के डॉ बिमल पटेल (Bimal Patel) को चुना है. इन्हें इस काम का 35 साल का अनुभव है जिसमें कई सरकारी इमारतें शामिल हैं. डॉ पटेल अहमदाबाद में सीईपीटी (CEPT) विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हैं. उनकी कंपनी एचसीपी डिजाइन (HCP Design), प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने गुजरात सरकार और केंद्र सरकार के कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया है. 

पद्मश्री समेत मिल चुके हैं कई सम्मान

2/6
पद्मश्री समेत मिल चुके हैं कई सम्मान

नए संसद भवन  (New Parliament) का डिजाइन तैयार करने वाले डॉ बिमल पटेल (Bimal Patel) को साल 2019 में वास्तुकला और योजना के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा डॉ पटेल को वर्ल्ड आर्किटेक्चर अवार्ड (2001), अर्बन प्लानिंग एंड डिजाइन (2002), आगा खान अवार्ड फॉर आर्किटेक्चर (1992) जैसे सम्मान भी मिल चुके हैं.

1992-1994 में डिजाइन किया था गुजरात हाई कोर्ट

3/6
1992-1994 में डिजाइन किया था गुजरात हाई कोर्ट

डॉ बिमल पटेल (Bimal Patel) द्वारा बनाई गईं इमारतों में गुजरात हाई कोर्ट का नाम भी शामिल है. सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर बना 33 कोर्टरूम वाला गुजरात हाईकोर्ट डॉ पटेल का ही डिजाइन है.

अहमदाबाद का रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया किया डिजाइन

4/6
अहमदाबाद का रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया किया डिजाइन

डॉ पटेल की कंपनी एचसीपी डिजाइन (HCP Design) ने 1971 से 1975 के बीच अहमदाबाद में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की ये बिल्डिंग भी डिजाइन की थी.

1986-1987 ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Garden Stadium) का रिनोवेशन किया

5/6
 1986-1987 ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Garden Stadium) का रिनोवेशन किया

कोलकाता (Kolkata) के मशहूर ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Garden Stadium) को कौन नहीं जानता. 1987 विश्व कप के लिए ईडन गार्डन स्टेडियम के रिनोवेशन का प्रोजेक्ट डॉ बिमल पटेल ने संभाला. इसमें स्टेडियम की क्षमता को 40,000 से बढ़ा कर 100,000 किया गया था.

कांकरिया लेक री-डवलपमेंट 2006-2009 प्रोेजेक्ट भी हैं इनके नाम

6/6
 कांकरिया लेक री-डवलपमेंट 2006-2009 प्रोेजेक्ट भी हैं इनके नाम

ये तस्वीर अहमदाबाद (Ahmedabad) के ऐतिहासिक कांकरिया लेक (Kankariya lake) की है. 1941 में सुल्तान अहमद शाह ने इसकी नीव रखी थी. जिसके बाद 2006 में अहमदाबाद नगर निगम ने इस झील के री डवलपमेंट का काम डॉ पटेल की टीम को दिया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़