Advertisement
trendingPhotos1607009
photoDetails1hindi

Oscar Updates: अगर नहीं मालूम Oscars से जुड़े ये Facts, तो खुद को सिनेमा लवर्स कहना बंद कर दीजिए

Oscars Awards Facts: एंटरटेनमेंट की दुनिया में ऑस्कर अवार्ड को सबसे बड़ा अवार्ड माना जाता है. यहां ऑस्कर अवार्ड से जुड़े कुछ जरूरी फैक्ट्स बताए गए हैं जो हर सिनेमा लवर्स को पता होना चाहिए. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा ऑस्कर अवार्ड पाने वाली फिल्म 1 नहीं बल्कि 3 है, इनको 11-11 ऑस्कर अवार्ड मिल चुके हैं. वहीं बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में पहला ऑस्कर अवार्ड पाने वाली फिल्म एक साइलेंट फिल्म थी.

1/8

भानू अथैया ने भारत को पहला ऑस्कर दिलाया था. साल 1982 में आई 'गांधी' फिल्म में भानू अथैया को कॉस्टयूम डिजाइनिंग के लिए ऑस्कर अवार्ड दिया गया था.

2/8

16 मई 1929 को रूजबेल्टू होटल के एक कमरे में ऑस्कर अवॉर्ड को शुरू किया गया था. इस दौरान होटल के ब्लॉसम रूम में एक पार्टी रखी गई थी जिसमें 270 लोग शामिल हुए थे.

3/8

भारत की ओर से सबसे पहली बार ऑस्कर प्रेजेंटर पर्सिस खंबाटा थीं, जिन्होंने 1980 में ऑस्कर में प्रेजेंटेर की भूमिका निभाई थी.

4/8

साउथ सुपरस्टार सूर्या ऐसे पहले तमिल अभिनेता हैं जिनको ऑस्कर कमेटी में शामिल किया गया है. इसे साउथ इंडस्ट्री के बढ़ते हुए कद के तौर पर देखा जा रहा है.

5/8

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फिल्म का नाम टाइटेनिक है. टाइटेनिक को कुल 11 ऑस्कर अवार्ड मिल चुके हैं.

6/8

'टाइटेनिक' फिल्म के अलावा 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' ने भी 11 ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए हैं जो कि अब तक के सबसे ज्यादा अवार्ड हासिल करने वाली फिल्मों में शामिल है.

7/8

साल 1959 में आई बेन-हर फिल्म ने भी अपने नाम 11 ऑस्कर अवार्ड किए थे. यह तीनों फिल्म ऐसी हैं जिनको तक सबसे ज्यादा ऑस्कर अवार्ड मिल चुके हैं.

8/8

बेस्ट पिक्चर कैटेगरी की बात करें तो साल 1927 में आई अमेरिकन साइलेंट फिल्म 'विंग्स' को यह अवार्ड सबसे पहले मिला था.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

ट्रेन्डिंग फोटोज़