सेना के जवानों के सोशल मीडिया ऐप के इस्तेमाल पर रोक के खिलाफ HC में याचिका दाखिल
Advertisement

सेना के जवानों के सोशल मीडिया ऐप के इस्तेमाल पर रोक के खिलाफ HC में याचिका दाखिल

सेना के एक रिटायर्ड ऑफिसर ने हाई कोर्ट में ये याचिका दाखिल की है.

सेना के जवानों के सोशल मीडिया ऐप के इस्तेमाल पर रोक के खिलाफ HC में याचिका दाखिल

नई दिल्ली: सेना के ऑफिसरों और जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. सेना के एक रिटायर्ड ऑफिसर ने हाई कोर्ट में ये याचिका दाखिल की है. मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा.

बता दें कि 8 जुलाई को भारतीय सेना ने जवानों को फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिंडर समेत 89 ऐप्स को अपने मोबाइल से डिलीट करने के लिए निर्देश दिया था. सेना की ओर से इन सभी ऐप्स के लिए एक प्रतिबंधित सूची जारी की गई थी. 

सरकार ने आईटी एक्ट 2000 के तहत लगाया है बैन
हाल में ही चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच मोदी सरकार ने भी बड़ा फैसला किया था. केंद्र सरकार ने 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया है. जिन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट आदि एप्स हैं.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे एनकाउंटर के खिलाफ याचिकाओं पर SC में कल होगी सुनवाई, की गई ये मांग

इनके अलावा हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई भी बैन कर दिया गया है. बायडू मैप, केवाई, डीयू बैटरी स्कैनर भी बैन हो गया है. बता दें कि सरकार ने इन चीनी ऐप्स पर आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन लगाया था.

LIVE TV

Trending news