Parliament Stalemate Continues Over George Soros- Adani Allegations: शीतकालीन सत्र जबसे शुरू हुआ है, तभी से संसद में हंगामा मचा हुआ है. राज्यसभा, लोकसभा दोनों सदनों में पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार चल रही है. अभी तक विपक्ष अडानी पर लगे आरोपों को लेकर सरकार को घेर रही थी, आज संसद में बदला हुआ माहौल दिखा, जब दोनों पक्षों के विपक्ष पोस्टर वॉर हुआ. जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Parliament Winter Session: 2024 का शीतकालीन सत्र हंगामे के बीच गुजर रहा है. विपक्षी सांसद प्रतिदिन अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में विपक्ष ने पहले दिन से विरोध का आक्रमण रवैया अपनाया हुआ है. सरकार और विपक्ष दोनों सदन न चलने का एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. हर दिन विपक्ष अपने अनोखे प्रदर्शन से अपना विरोध जता रहा है, बुधवार को संसद में प्रदर्शन करते हुए सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा एवं गुलाब का फूल भेंट किया था. लेकिन गुरुवार को सदन में तो पोस्टर वॉर हो गया. जब विपक्ष अडानी पर लगे आरोप के विरोध में और जांच के मामले को लेकर देश नहीं बिकने देंगे का पोस्टर संसद के बाहर लहराया तो दूसरी तरफ बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने के लिए सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरेस के रिश्तों पर एक पोस्टर सदन में दिखाया. सबसे पहले देखें दोनों पक्षों का पोस्टर.
'सोरोस से तेरा रिश्ता क्या'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. गिरिराज सिंह दोनों हाथों में सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरेस की तस्वीर लेकर संसद परिसर में आए, जिसमें लिखा है, "ये रिश्ता क्या कहलता है." उन्होंने कांग्रेस से सोरोस के साथ क्या रिश्ता है, इसका जवाब भी मांगा है. बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर जॉर्ज सोरोस के साथ लिंक होने का आरोप लगाया है.
#WATCH | Union Minister Giriraj Singh holds protest in Parliament premises against Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi.
BJP alleges a link between the Congress party (leadership) and Hungarian-American billionaire philanthropist George Soros. pic.twitter.com/dktNS4Mspb
— ANI (@ANI) December 12, 2024
‘देश नहीं बिकने देंगे’
दूसरी तरफ संसद में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर गुरुवार को ‘देश नहीं बिकने देंगे’ लिखे बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया.कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कुछ अन्य दलों के सांसद संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने ‘वी वांट जेपीसी’ के नारे लगाए. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
पहले कांग्रेस अब सरकार का आरोप
अभी तक जितने दिन भी शीतकालीन सत्र हुए हैं. उसमें हर दिन कांग्रेस ने अडानी के मामले पर सरकार को घेरा है. लेकिन सांसद जेपी नड्डा ने बुधवार (11 दिसंबर 2024) को राज्यसभा में सोरोस और कांग्रेस के बीच के संबंध का जिक्र किया. जिसके बाद से दोनों के बीच हंगामा तेज है. इसी बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया. तबसे दोनों पक्षों के बीच माहौल गरम है.