Indian Army Jobs: तीनों सेनाओं में कितने पद खाली हैं? जानकर उम्मीदवारों का दिल टूट जाएगा
Advertisement
trendingNow11629076

Indian Army Jobs: तीनों सेनाओं में कितने पद खाली हैं? जानकर उम्मीदवारों का दिल टूट जाएगा

Armed Forces Jobs: भारतीय सेना में 8,129 अफसरों की कमी है, जिसमें आर्मी मेडिकल कॉर्प्स और आर्मी डेंटल कॉर्प्स शामिल हैं. इलके अलावा 509 खाली पद मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एनएनएस) और 1,27,673 पद जेसीओ और अन्य रैंकों पर भी रिक्त हैं. मंत्री ने कहा, सेना की तरफ से नौकरी पर रखे जाने वाले नागरिकों के ग्रुप ए में 252 पद खाली हैं. ग्रुप बी में 2,549 और ग्रुप सी में 35,368 पद खाली हैं.

Indian Army Jobs: तीनों सेनाओं में कितने पद खाली हैं? जानकर उम्मीदवारों का दिल टूट जाएगा

Vacancy in Indian Armed Forces: भारत की तीनों सशस्त्र सेनाओं में 1.55 लाख पद लाखी हैं. इनमें 1.36 लाख खाली पद सिर्फ भारतीय सेना में हैं. सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी. लिखित जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सशस्त्र बलों में अफसरों की कमी और इसकी रोकथाम के उपायों पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि सेना में शामिल होने के लिए यूथ आगे आए, इसके लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. 

भट्ट ने कहा कि भारतीय सेना में 8,129 अफसरों की कमी है, जिसमें आर्मी मेडिकल कॉर्प्स और आर्मी डेंटल कॉर्प्स शामिल हैं. इलके अलावा 509 खाली पद मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एनएनएस) और 1,27,673 पद जेसीओ और अन्य रैंकों पर भी रिक्त हैं. मंत्री ने कहा, सेना की तरफ से नौकरी पर रखे जाने वाले नागरिकों के ग्रुप ए में 252 पद खाली हैं. ग्रुप बी में 2,549 और ग्रुप सी में 35,368 पद खाली हैं.

कहां कितने पद खाली

नेवी में, 12,428 जवानों की कमी है. इसके अलावा 10,746 नाविक, 29 मेडिकल और डेंटल अफसर और 1653 अफसरों के पद खाली पड़े हैं. वहीं सिविलियन कर्मचारियों के ग्रुप ए में 165 पद नेवी में खाली हैं. ग्रुप बी में यह आंकड़ा 4207 है जबकि ग्रुप सी में 6156.  वहीं भारतीय वायुसेना में 7031 जवानों के पद खाली पड़े हैं. इसके अलावा 721 अफसर, 16 मेडिकल अफसर, 4734 एयरमैन और मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के 113 एयरमैन के पद भी इसमें शामिल हैं. काम कर रहे नागरिकों के ग्रुप ए में 22, ग्रुप बी में 1303 और ग्रुप सी में 5531 पद खाली पड़े हैं.

भट्ट ने कहा, सशस्त्र सेनाएं नियमित रूप से जवानों की कमी और उसे लेकर उठाए जाने वाले कदमों की समीक्षा  व्यापक विश्लेषण के आधार पर कर रही हैं. देश की सेवा करने के लिए यूथ आगे आए, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. 

 (एजेंसी-पीटीआई)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com -सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news