One Nation One Election: 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर कमेटी कैसे करेगी काम? पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रियों से किया विमर्श
Advertisement
trendingNow11859254

One Nation One Election: 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर कमेटी कैसे करेगी काम? पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रियों से किया विमर्श

One Nation One Election News: 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर चर्चा करने के लिए गठित कमेटी कैसे काम करेगी, इस पर कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बुधवार को इस संबंध में 2 केंद्रीय मंत्रियों से बात की. 

One Nation One Election: 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर कमेटी कैसे करेगी काम? पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रियों से किया विमर्श

One Nation One Election Updates: देश में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' (ONOE) प्रस्ताव की व्यवहारिकता पर चर्चा करने के लिए गठित कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. कमेटी के अध्यक्ष और देश के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ पैनल की रूपरेखा पर चर्चा की. इस दौरान कमेटी के काम करने के तरीकों पर भी बात की गई. 

बुधवार शाम पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बुधवार को उनके 12 जनपथ के आवास पर मुलाकात की. इस बैठक में कमेटी की पहली आधिकारिक बैठक बुलाने की तारीखों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही कमेटी (One Nation One Election) के कामकाज के तरीकों के अलावा पैनल को सुचारु रूप से काम करने के लिए आवश्यक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे उपलब्ध कराने के तरीकों पर भी चर्चा की गई.

देश में सभी चुनाव एक साथ कराने पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, समाज के विभिन्न सेक्टरों के कुछ लोगों से बातचीत करने भी पर विचार चल रहा है, जिससे रिपोर्ट (One Nation One Election) तैयार करने में जरूरी मदद मिल सके. पूर्व राष्ट्रपति ने 2 सितंबर को ONOE पर एक बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के एक साथ चुनाव कराने के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया था. 

कमेटी मे ये लोग शामिल

बताते चलें कि केंद्र सरकार की ओर से घोषित कमेटी (One Nation One Election) में रामनाथ कोविंद के अलावा अमित शाह, पूर्व राज्यसभा नेता गुलाम नबी आजाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन.के. सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी. कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल हैं. वहीं कमेटी में शामिल किए गए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है.

(एजेंसी इनपुट)

Trending news