Viral Audio Clip: 'कोई काम की सरकार नहीं है, हम बस इसे संभाल रहे हैं'; कर्नाटक के मंत्री ने की अपनी ही सरकार की बुराई
Advertisement
trendingNow11305607

Viral Audio Clip: 'कोई काम की सरकार नहीं है, हम बस इसे संभाल रहे हैं'; कर्नाटक के मंत्री ने की अपनी ही सरकार की बुराई

Karnataka Govenment Crisis: वायरल ऑडियो कर्नाटक के कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी का है. इसमें वह यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, ‘हम यहां सरकार नहीं चला रहे, हम बस किसी तरह संभाल रहे हैं…’ इस बयान के बाद सीएम बोम्मई को सफाई देनी पड़ी है.

Viral Audio Clip: 'कोई काम की सरकार नहीं है, हम बस इसे संभाल रहे हैं'; कर्नाटक के मंत्री ने की अपनी ही सरकार की बुराई

Karnataka Govenment Crisis: वीर सावरकर पर चले रहे विवाद के बीच कर्नाटक से एक और नया मामला सामने आया है. इन दिनों कर्नाटक की बोम्मई सरकार में मंत्री का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें कि वो सरकार की अस्थिरता की बात कहते हुए सुने जा सकते हैं. यह ऑडियो कर्नाटक के कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी का है. इसमें वह यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, ‘हम यहां सरकार नहीं चला रहे, हम बस किसी तरह संभाल रहे हैं…’  बता दें कि मधुस्वामी बोम्मई सरकार में कानून मंत्री हैं.

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कसा तंज

कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी की कथित बातचीत वाली ऑडियो क्लिप को सबसे पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए अपलोड किया था. इस बयान के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को सफाई देनी पड़ी है. सीएम बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि मंत्री ने यह बयान दूसरे संदर्भ में दिया था.  इस मामले में बोम्मई ने कहा कि मधुस्वामी द्वारा दिए गए बयान की गलत तस्वीर पेश करने की जरूरत नहीं है. 

CM बोम्मई को देनी पड़ी सफाई

बोम्मई ने कहा, 'मंत्री ने इसे एक अलग संदर्भ में कहा है. मैंने उनसे बात की है लेकिन गलत चित्रण की कोई जरूरत नहीं है. यह तीन महीने पहले सहकारिता विभाग से संबंधित एक कार्यक्रम में बोला गया था. सरकार के भीतर सब कुछ ठीक है. ऐसा कोई संकट नहीं है.'

'हम चुनावों का इंतजार कर रहे हैं'

इंटरनेट पर वायरल इस ऑडियो क्लिप में मधुस्वामी और सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर के बीच कथित बातचीत है, जिसमें बाद में सहकारी बैंक के अधिकारियों द्वारा किसानों द्वारा लिए गए 50,000 रुपये के ऋण को नवीनीकृत करने के लिए 1,300 रुपये की मांग की गई थी. मधुस्वामी ने भास्कर से कहा, 'कोई काम करने वाली सरकार नहीं है, हम केवल चीजों का प्रबंधन कर रहे हैं और अगले विधानसभा चुनाव तक आठ महीने का इंतजार कर रहे हैं.'

कांग्रेस ने लिखी यह बात

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि यह सत्तारूढ़ भाजपा की अक्षमता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. इसमें कहा गया, 'भाजपा सरकार केवल भ्रष्टाचार प्रबंधन सेवा के रूप में काम कर रही है. बोम्मई सरकार की अक्षमता और किसानों के साथ अन्याय का इससे अच्छा सबूत नहीं हो सकता है.'

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news