Mughal Dark Secrets: बीमारी का बहाना बनाकर अनजान मर्द को हरम में बुलाती थीं मुगल औरतें और फिर करती थीं ऐसी हरकतें
topStories1hindi1630531

Mughal Dark Secrets: बीमारी का बहाना बनाकर अनजान मर्द को हरम में बुलाती थीं मुगल औरतें और फिर करती थीं ऐसी हरकतें

Mughal Haram Ke Kisse: भले ही हरम में महिलाओं के ऐशोआराम में किसी तरह की कोई कमी नहीं थी. लेकिन वह यौन सुख, मानवाधिकार और आजादी से महरूम थीं. उनको हरम छोड़कर जाने की इजाजत नहीं थी. बादशाह का दिल हुआ तो उनको यौन सुख मिल पाता था. वरना पूरी जिंदगी यूं ही गुजर जाती थी. 

Mughal Dark Secrets: बीमारी का बहाना बनाकर अनजान मर्द को हरम में बुलाती थीं मुगल औरतें और फिर करती थीं ऐसी हरकतें

Inside The Harem of Mughals: लोगों में जितनी उत्सुकता मुगल काल की ऐतिहासिक इमारतों को देखने की रहती है, उससे कहीं ज्यादा ये जानने की रहती है कि मुगल हरम कैसा था. वहां कितनी औरतें थीं और उनका बर्ताव कैसा होता था. आज हम आपको एक इतालवी यात्री मनूची के बारे में बता रहे हैं, जो पेशे से चिकित्सक होने के साथ-साथ शहजादे दारा शिकोह का दोस्त भी था. उसने एक किताब लिखी है, जिसका नाम है मुगल इंडिया (स्टोरियो डो मोगोर). 


लाइव टीवी

Trending news