Mughal Harem: अकबर की अय्याशी का वो किस्सा जो अब तक छिपाया गया, सामने आया मुगल हरम का सच!
Advertisement
trendingNow11741485

Mughal Harem: अकबर की अय्याशी का वो किस्सा जो अब तक छिपाया गया, सामने आया मुगल हरम का सच!

Mughal Harem Stories: अकबर (Akbar) की अय्याशी से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जिनसे लोग अनजान हैं. मुगल हरम (Mughal Harem) में महिलाओं को शामिल करने के पीछे का सच भी अधिकतर लोग नहीं जानते हैं. आइए जानते हैं कि अब्दुल कादिर बदायुनी ने इस बारे में क्या लिखा है?

Mughal Harem: अकबर की अय्याशी का वो किस्सा जो अब तक छिपाया गया, सामने आया मुगल हरम का सच!

Mughal Harem Dark Secrets: मुगल बादशाह अकबर (Akbar) की जब बात होती है तो उसके हरम (Harem) का जिक्र जरूर होता है. बताया जाता है कि अकबर के समय मुगल हरम (Mughal Harem) में करीब 5 हजार महिलाएं थीं. इनमें से करीब 300 महिलाएं उसकी पत्नियां और रखैलें थीं. इसका भी इतिहास की किताबों में जिक्र है कि मुगल हरम में कैसे महिलाओं को शामिल किया जाता था? क्या उनके साथ कोई जोर-जबरदस्ती की जाती थी? अकबर ने इनती ज्यादा शादियां क्यों की थीं? क्या सच में उसकी ज्यादातर शादियां एक समझौता ही थीं. आइए मुगल हरम से जुड़े अनसुने किस्सों के बारे में जानते हैं तो अब तक लोगों से छिपाए गए.

अकबर की अय्याशी का किस्सा

अकबर ने मुगल हरम में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शामिल करने के लिए अजीबोगरीब कानून बनाया था. इसके तहत अगर कोई महिला बादशाह को पसंद करती थी तो उसका पति बिना किसी प्रतिशोध के उसको तलाक दे सकता है. इस कानून का फायदा उठाकर अकबर ने एक महिला से शादी भी की थी. बता दें कि अकबर के समकालीन अब्दुल कादिर बदायुनी ने अपनी किताब मुन्तखाब-उत-तवारीख में इसका जिक्र किया है.

निकाह के लिए महिला के परिजनों को किया मजबूर

गौरतलब है कि एक बार अकबर ने सुबह की सैर के वक्त आगरा के सरदार शेख बादाह की बहू को देख लिया था. वो पहली नजर में ही उसका दीवाना हो गया था. वह बेहद खूबसूरत थी और अकबर ने उसे देखते ही फैसला कर लिया था कि वह उससे निकाह करेगा. इसके बाद शेख बादाह के पास अकबर ने अपना संदेश भिजवाया और उन्हें बादशाह की ताकत दिखाकर मजबूर किया गया.

दूसरे की बीवी से जबरन किया निकाह!

सरदार शेख बादाह ने जैसे ही अकबर का पैगाम सुना, उनके और उनके बेटे के होश उड़ गए. हालांकि, बादशाह की ताकत के आगे उनकी एक भी नहीं चल सकती थी. बात नहीं मानते तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था. इसलिए सरदार का बेटा राजी हो गया और अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद अकबर ने उस महिला से शादी कर ली और अपने हरम में शामिल कर लिया.

जरूरी खबरें

'बिपारजॉय' तूफान से राजस्थान में सोमवार तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारत में चलती है दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, इलाज से लेकर होती है सर्जरी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news