New Hit And Run Law : मध्य प्रदेश में ट्रक ड्राइवरों को ‘औकात’ बताने वाले कलेक्टर पर CM यादव का बड़ा एक्शन , जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow12041911

New Hit And Run Law : मध्य प्रदेश में ट्रक ड्राइवरों को ‘औकात’ बताने वाले कलेक्टर पर CM यादव का बड़ा एक्शन , जानें पूरा मामला

CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल के लिए वाहन चालक से दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ गया. व्यवहार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अनुचित मानते हुए कलेक्टर को हटा दिया है. 

 

MP CM Mohan Yadav

New Hit And Run Law : नए हिट एंड रन कानून को लेकर पूरे देशभर में बवाल मचा हुआ है. कई राज्यों में इस कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स ने चक्का जाम किया हुआ है. इसी बीच मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल के लिए वाहन चालक से दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है, कि व्यवहार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अनुचित मानते हुए कलेक्टर को पद से हटा दिया. 

क्या है पूरा मामला
कलेक्टर शाजापुर बीते दिन यानी 2 जनवरी को बस-ट्रक चालकों की हड़ताल को लेकर बैठक कर रहे थे. इसी दौरान एक चालक ने अपनी बात कही तो कलेक्टर कन्याल उनपर भड़क उठे. कलेक्टर ने चालक से यहां तक कह दिया कि तुम्हारी औकात क्या है. बताया जा रहा है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. 

किसे मिला अब पद 
कलेक्टर के व्यवहार पर मुख्यमंत्री ने न केवल नाराजगी जताई बल्कि सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही कन्याल को शाजापुर के कलेक्टर पद से हटा दिया गया है, और उनके स्थान पर नरसिंहपुर कलेक्टर ऋतु बाफना को पदस्थ किया गया है. 

मुख्यमंत्री यादव का रिएक्शन
घटना के बाद मुख्यमंत्री यादव का रिएक्शन सामने आया उन्होनें कहा कि, यह सरकार गरीबों की सरकार है, सबके काम का सम्मान होना चाहिए. सभी के भाव का भी सम्मान होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं. 

ऐसी भाषा सरकार में बर्दाश्त नहीं 
मुख्यमंत्री ने कहा कि, मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं है. मैं खुद एक मजदूर परिवार का बेटा हूं. इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है. साथ ही उन्होंने तमाम अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा, कि अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें. 

Trending news