Monsoon Alert: अभी टाल दें बाहर घूमने का प्लान, आज से इतने दिनों तक झमाझम बरसेगा मानसून; रास्ते हो सकते हैं ब्लॉक
Advertisement
trendingNow11755550

Monsoon Alert: अभी टाल दें बाहर घूमने का प्लान, आज से इतने दिनों तक झमाझम बरसेगा मानसून; रास्ते हो सकते हैं ब्लॉक

Rain Alert: अगर आप परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान रहे हैं तो फिलहाल कुछ दिनों के लिए उसे टाल दें. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है, जिसे आपको जानना चाहिए.

 

Monsoon Alert: अभी टाल दें बाहर घूमने का प्लान, आज से इतने दिनों तक झमाझम बरसेगा मानसून; रास्ते हो सकते हैं ब्लॉक

Monsoon Latest Update: इस बार तय समय से 2 दिन पहले पहुंचा मानसून खुश मूड में है. उसने आते ही झमाझम बारिश का दौर शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार, बंगाल, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में लगातार बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बरसात होने से मौसम ठंडा होने के साथ ही रास्ते बंद हो गए हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. 

अगले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी बारिश (Rain Alert) का दौर अगले 5 दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा. इस दौरान सभी राज्यों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश होगी. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि इस सप्ताह वे अपनी फसलों को जलभराव से बचाने का इंतजाम करें. ऐसे न करने पर उन्हें फसलों के खराब होने का नुकसान सहना पड़ सकता है. 

इन राज्यों में भी पहुंचने वाला है मानसून

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon Alert) उत्तरी अरब में तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगले कुछ दिनों में यह मानसून जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बचे हुए हिस्सों में पहुंच सकता है. इसके चलते इन हिस्सों में भी जोरदार बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक भारत के पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और मध्य पूर्वी हिस्सों में मानसून का असर ज्यादा दिखाई देगा. इस हिस्से में लोगों को भारी बारिश और जलभराव का सामना करना पड़ सकता है. 

मध्य प्रदेश के 8 जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक अगले 5 दिनों तक पूर्वी और उत्‍तर-पूर्व भारत, ओडिशा, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश और कोंकण छेत्र में हल्‍की से लेकर मध्‍यम स्तर की बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर बहुत तेज स्‍तर की बारिश भी हो सकती है, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो सकता है. IMD ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों नरसिंहपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा और हरदा में आज बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

यूपी-बिहार का भी जान लें हाल

बिहार के 17 जिलों में आज हल्की बारिश (Rain Alert) की संभावना जताई गई है. वहीं यूपी में अगले 7 दिनों तक बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 1 जुलाई तक बारिश का यह दौर चल सकता है. इस दौरान हल्की से लेकर भारी स्तर की बरसात देखने को मिलेगी. हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है. 

बंगाल- असम में भी बरस रहे बदरा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और उत्तर व दक्षिण परगना में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश (Rain Alert) का अलर्ट जारी किया गया है. असम के भी कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए गए हैं. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत में अच्छी बारिश की उम्मीद है. उत्तर भारत के पहाड़ों के साथ-साथ दक्षिणपूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. कोंकण, गोवा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 

दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम

एजेंसी के अनुसार आज यानी 27 जून से बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है. इस दौरान मॉनसून ट्रफ दिल्ली (Delhi NCR Weather Update) के करीब होगा और 28 और 29 जून को दिल्ली से होकर गुजरेगा. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में अधिक तीव्र और भारी बारिश की उम्मीद कर सकते हैं. मानसून शुरू होने के साथ ही लोगों को तेज गर्मी से भी निजात मिल गई है. संभावना जताई जा रही है कि निकट भविष्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा. 

Trending news