Model arrested with drugs: मॉडल से बना ड्रग्स सप्लायर, एक करोड़ की चरस के साथ फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow11263263

Model arrested with drugs: मॉडल से बना ड्रग्स सप्लायर, एक करोड़ की चरस के साथ फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी

Model arrested with drugs: क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक मुखबिरों के जरिए जानकारी मिली थी की कुछ लोग दिल्ली यूनिवर्सिटी में ड्रग सप्लाई करते हैं, इस जानकारी को ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस के जरिए डेवलप किया गया.

Model arrested with drugs: मॉडल से बना ड्रग्स सप्लायर, एक करोड़ की चरस के साथ फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी

Model arrested with drugs: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक मॉडल और उसकी गर्लफ्रेंड को एक करोड़ से ज्यादा की ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस के आस-पास के सर्किल में ड्रग की सप्लाई करते थे.दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 25 साल के शुभम मल्होत्रा और उसकी 27 साल की गर्लरेंड कीर्ति को एक करोड़ से ज्यादा की कीमत की ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है. शुमम मॉडलिंग करता है, क्राइम ब्रांच के मुताबिक दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी सर्किल में ड्रग सप्लाई करते थे. पुलिस ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में दोनों आरोपियों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है.

डीयू कैंपस में चरस की सप्लाई

क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक मुखबिरों के जरिए जानकारी मिली थी की कुछ लोग दिल्ली यूनिवर्सिटी में ड्रग सप्लाई करते हैं, इस जानकारी को ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस के जरिए डेवलप किया गया.जल्द ही क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली की शुभम मल्होत्रा नाम का एक शख्स हिमाचल के मलाना से चरस लाकर दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में सप्लाई करता है. 12 जुलाई को क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि शुभम हिमाचल प्रदेश में मौजूद है और अपनी होंडा एकॉर्ड से चरस लेकर दिल्ली आने वाला है.

क्राइम ब्रांच की भारी भरकम टीम ने दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर ट्रेप लगाया, कुछ देर में शुभम की कार आती दिखाई दी लेकिन भारी बारिश और कार की तेज रफ्तार की वजह से पुलिस टीम शुभम की कार को रोक नहीं पाई. क्राइम ब्रांच की टीम ने शुभम की गाड़ी का पीछा किया और शुभम की गाड़ी को रोक लिया. क्राइम ब्रांच की टीम को कार से न सिर्फ शुभम मिला बल्कि उसकी क्राइम पार्टनर कीर्ति भी कार में मौजूद थी. कार की तलाशी के दौरान म्यूजिक सिस्टम में छुपाकर रखा गया तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा का चरस भी बरामद किया गया.

गर्लफ्रेंड को ऐसे बनाया ढाल

पूछताछ में शुभम ने बताया की वह दिल्ली में पला-बढ़ा है, शुभम की लंबी कद काठी और हैंडसम लुक की वजह से उसके दोस्त ने उसे मॉडलिंग में हाथ आजमाने के लिए कहा, शुभम ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही उसे काम भी मिलने लगा. मॉडलिंग की दुनिया में बड़े असाइनमेंट के लिए वह एफर्ट कर रहा था इसी दौरान गलत संगत में पड़ गया. साल 2016 में शुभम चरस का इस्तेमाल करने लगा और जल्द ही उसे इसकी लत लग गई, शुभम के खर्चे ज्यादा बढ़ गए थे लिहाजा उसने अब दिल्ली यूनिवर्सिटी सर्किल और पार्टियों में चरस की सप्लाई शुरू कर दी.

शुभम ने अपनी दोस्त कीर्ति को भी ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर इस धंधे में शामिल कर लिया. क्राइम ब्रांच के मुताबिक शुभम मल्होत्रा अपनी दोस्त कीर्ति का इस्तेमाल एक शील्ड की तरह करता था, दोनों जब भी हिमाचल से चरस या कोई ड्रग लेकर आते थे तो कार में तकिया रखते थे, जब भी कोई पुलिसकर्मी रोकता तो कीर्ति तकिए को पेट में छुपाकर कहती थी कि वो प्रेग्नेंट है और इस तरह दोनों सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस की आंख में धूल झोंक देते थे. पुलिस के मुताबिक इस सिंडिकेट से जुड़े और लोगों की तलाश की जा रही है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news