MNS Chief Raj Thackeray: महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें MNS के नेता को महिला को थप्पड़ मारते और धक्का देते देखा गया. MNS ने सार्वजनिक रूप से घटना की निंदा की थी.
Trending Photos
Action Against Vinod Argile: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आखिरकार अपने कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की है. MNS ने विनोद अर्गिले नाम के एक नेता को पद से हटा दिया गया है. मनोज का एक महिला की पिटाई का वीडियो हाल ही में सामने आया था. इसके बाद हर स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और काफी आलोचना भी हुई.
विनोद अर्गिले को किया गया बर्खास्त
महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें MNS के नेता को महिला को थप्पड़ मारते और धक्का देते देखा गया. MNS ने सार्वजनिक रूप से घटना की निंदा की और पदाधिकारी को बर्खास्त कर दिया.
#WATCH | A video went viral showing a man hitting & pushing a woman in Kamathipura, Mumbai on Aug 28, allegedly over installing a bamboo stick (for an ad) in front of woman's shop without consent. A non-cognizable offence lodged at Nagpada PS:Mumbai Police
(Note:Strong language) pic.twitter.com/9PinhzGuyj
— ANI (@ANI) September 1, 2022
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मुंबई के कमाठीपुरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक शख्स (विनोद अर्गिले) ने महिला की जमकर पिटाई की थी. ये घटना 28 अगस्त की है. दरअसल, महिला की सहमति के बिना उसकी दुकान के सामने विज्ञापन लगाया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर विनोद अर्गिले ने उस महिला को धक्का दिया और पिटाई की. ये मामला नागपाड़ा थाने में दर्ज हुआ था, जिसपर अब पुलिस ने एक्शन लिया.
नागपाड़ा पुलिस ने आरोपी विनोद अर्गिले, राजू अर्गले और सतीश लाड नाम के तीन लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने आईपीसी की आपराधिक धारा 7 की धारा 323,337,506 504,509 के तहत मामला दर्ज़ किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर