Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में समय से पहले होंगे चुनाव! उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को दिया ये आदेश
Advertisement

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में समय से पहले होंगे चुनाव! उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को दिया ये आदेश

Uddhav Thackeray News: पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अरविंद सावंत ने कहा कि मध्यावधि चुनाव होंगे ही क्योंकि पीएम मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के लिए दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की.  

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में समय से पहले होंगे चुनाव! उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को दिया ये आदेश

Maharashtra News: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अनुमान जताया कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं इसके लिए तैयारी शुरू करने को कहा. ठाकरे ने पार्टी मुख्यालय ‘सेना भवन’ में विधानसभा क्षेत्र स्तर के पदाधिकारियों की बैठक में यह बात कही. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अरविंद सावंत ने बैठक के बारे में मीडियो को जानकारी दी.

अरविंद सावंत ने कहा कि मध्यावधि चुनाव होंगे ही क्योंकि पीएम मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के लिए दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की. दक्षिण मुंबई के सांसद ने कहा, ‘‘जिस तरह हिमाचल प्रदेश और गुजरात में मतदाताओं को पैकेज और घोषणाओं से लुभाया जा रहा है, उसी तरह प्रधानमंत्री की इस घोषणा से संकेत मिलता है कि महाराष्ट्र में चुनाव होंगे.’’ हालांकि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं के बारे में बात कर रहे थे, उनके ब्योरे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं थी.

2024 में खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल
बता दें महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 2024 में समाप्त होने वाला है.शिवसेना का ठाकरे धड़ा मांग कर रहा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत करने वाले पार्टी के विधायक इस्तीफा दें और नए सिरे से मतदाताओं का सामना करें.

महाराष्ट्र से बाहर गए कई बड़े प्रोजेक्ट्स
विपक्षी दलों का आरोप है कि ठाकरे सरकार से बगावत के बाद जून में सत्ता में आई एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने कई परियोजनाओं को गुजरात में जाने दिया.इनमें 1.54 लाख करोड़ रुपये की वेदांता-फॉक्सकॉन की सेमीकंडक्टर चिप निर्माण परियोजना और 22,000 करोड़ रुपये की टाटा-एयरबस सी-295 सैन्य परिवहन विमान परियोजना शामिल है.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news