Election Result 2022: MCD चुनाव में जीत के बाद मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर आरोप, कहा- हमारे पार्षदों के पास आने लगे फोन
Advertisement
trendingNow11475235

Election Result 2022: MCD चुनाव में जीत के बाद मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर आरोप, कहा- हमारे पार्षदों के पास आने लगे फोन

MCD Election Result: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. 250 वार्ड में से 134 पर उसने जीत हासिल की है. चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. 

 

Election Result 2022: MCD चुनाव में जीत के बाद मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर आरोप, कहा- हमारे पार्षदों के पास आने लगे फोन

Manish Sisodia Tweet: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रही है. 

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर ये आरोप ट्वीट करके लगाया. उन्होंने लिखा, बीजेपी का खेल शुरू हो गया. हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गए.  हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं. हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फोन आए या ये मिलने आएं तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें. 

बता दें कि बुधवार को घोषित हुए चुनाव नतीजे में‘आप’ ने 134 सीट जीतकर दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया.  एमसीडी के 250 वार्ड में हुए चुनाव में बीजेपी ने 104 सीट हासिल कीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीट आईं. 

जीत के बाद क्या बोले सीएम केजरीवाल

एमसीडी चुनावों में आप की जीत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों का शुक्रिया अदा किया और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ केंद्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'आशीर्वाद' मांगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नवनियुक्त पार्षदों को आगाह करते हुए अहंकार नहीं करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अहंकार सब कुछ बर्बाद कर देता है.

केजरीवाल ने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए सभी दलों से एक साथ आने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा, हमें दिल्ली की स्थिति में सुधार करना है. 

वहीं, मनीष सिसोदिया ने चुनावों में उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान के लिये दिल्ली की जनता को बुधवार को शुक्रिया कहा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोगों का जनादेश था जिसके कारण दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नकारात्मक पार्टी को हराने में मदद मिली. 

सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए हिंदी में किए गए एक ट्वीट में कहा, दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिये दिल्ली की जनता का दिल से आभार...दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे निगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news