Tendua Ka Video: अचानक कार के ऊपर कूद गया आदमखोर तेंदुआ, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ
Advertisement
trendingNow11503959

Tendua Ka Video: अचानक कार के ऊपर कूद गया आदमखोर तेंदुआ, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

Tendua Ka Video: आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए की आहट भर से लोग घरों में बंद हो जाते हैं. यह जंगली बिल्ली लोगों पर जानलेवा हमले के लिए बदनाम है. असम के जोरहाट में सोमवार सुबह तेंदुए के कारण लोगों डर के साये में समय बिताना पड़ा.

Tendua Ka Video: अचानक कार के ऊपर कूद गया आदमखोर तेंदुआ, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

Tendua Ka Video: आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए की आहट भर से लोग घरों में बंद हो जाते हैं. यह जंगली बिल्ली लोगों पर जानलेवा हमले के लिए बदनाम है. असम के जोरहाट में सोमवार सुबह तेंदुए के कारण लोगों डर के साये में समय बिताना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेंदुए ने अलग-अलग घटनाओं में कथित तौर पर महिलाओं, बच्चों और वन अधिकारियों सहित 15 लोगों पर हमला किया. तेंदुए के हमले की ज्यादातर घटना वर्षा वन अनुसंधान संस्थान (RFRI) के परिसर के आसपास की है.

वन विभाग के मुताबिक तेंदुए ने पास के गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य से खाने की तलाश में परिसर में घुसा होगा. आखिरी रिपोर्ट आने तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका था. तेंदुए ने सुबह दो वन अधिकारियों पर हमला किया. वन अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में तेंदुए को एक वन कर्मचारी की कार पर हमला करते हुए भी देखा जा सकता है. वैन को निशाने बनाते हुए तेंदुआ तेजी से आगे निकल गया.

वन विभाग ने स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा है. आक्रामक हो चुके तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार काम कर रही है. वहीं, तेंदुए के हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

डॉक्टर ने बताया कि तेंदुए के हमले में घायल सभी लोग फिलहाल सुरक्षित नजर आ रहे हैं. लेकिन जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अधिक घायल लोग आ रहे हैं. दो बच्चों, एक महिला और दो वन अधिकारियों को दोपहर में अस्पताल ले जाया गया था.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news