Maharashtra Rajya Sabha election: 'देवेंद्र फडणवीस शिवसेना को वोट देंगे अगर...,' संजय राउत ने कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11217600

Maharashtra Rajya Sabha election: 'देवेंद्र फडणवीस शिवसेना को वोट देंगे अगर...,' संजय राउत ने कह दी ये बड़ी बात

Maharashtra Rajya Sabha election: महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में छठी सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार संजय पवार की हार का सामना करने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा पर तंज कसा और कहा कि देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को वोट देंगे अगर..

Maharashtra Rajya Sabha election: 'देवेंद्र फडणवीस शिवसेना को वोट देंगे अगर...,' संजय राउत ने कह दी ये बड़ी बात

Maharashtra Rajya Sabha election 2022 Result: महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच जुबानी जंग जारी है. शिवसेना सांसद संजय राउत भाजपा पर लगातार हमला किए जा रहे हैं. अब उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को वोट देंगे अगर प्रवर्तन निदेशालय की कमान दो दिन के लिए महाराष्ट्र सरकार को मिल जाए.

देवेंद्र फडणवीस शिवसेना को देंगे वोट!

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में छठी सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार संजय पवार की हार का सामना करने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार (12 जून) को भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को वोट देंगे. अगर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नियंत्रण उद्धव ठाकरे की नेतृत्व पार्टी को दे दिया जाए. राउत ने कहा कि अगर हमें दो दिन के लिए ईडी का नियंत्रण दिया जाता है, तो देवेंद्र फडणवीस भी हमें वोट देंगे. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता का बयान महाराष्ट्र राज्य सभा चुनाव 2022 में भाजपा के छह में से तीन सीटों पर जीत के बाद आया है.

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: BJP से 1 सीट हारने पर छलका संजय राउत का दर्द, कह दी ये बड़ी बात

धनंजय महादिक ने शिवसेना के संजय पवार को हराया

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस को छठी राज्यसभा सीट पर भाजपा की जीत का श्रेय दिया गया है, जिसमें भाजपा के उम्मीदवार धनंजय महादिक ने शिवसेना के संजय पवार को हराया था. महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव से पहले, राउत ने आरोप लगाया था कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके निर्दलीय और छोटे दलों पर भगवा पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए दबाव बना रही है. यह निर्दलीय और छोटे दल थे, जिनमें से कुछ ने शिवसेना को समर्थन देने की कसम खाई थी, जिसने भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इन नेताओं को मिली जीत

महाराष्ट्र राज्य सभा चुनाव 2022 में, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और भाजपा के धनंजय महादिक ने जीत हासिल की, जबकि शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक-एक उम्मीदवार- संजय राउत, इमरान प्रतापगढ़ी और प्रफुल्ल पटेल ने आसान जीत हासिल की. शुक्रवार को 285 वोट पड़े और राज्यसभा सीट जीतने के लिए उम्मीदवारों को 41 वोटों की जरूरत थी.

'खरीद-फरोख्त का जनादेश'

राउत ने शनिवार को राज्य की तीन राज्यसभा सीटों पर भाजपा की जीत को 'खरीद-फरोख्त का जनादेश' बताया था. इसके अलावा, उन्होंने चुनाव आयोग (ईसी) पर भाजपा का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया था, यह कहते हुए कि भगवा पार्टी ने चुनाव पैनल पर 'दबाव डाला'. राउत ने कहा था कि कुछ घोड़े अधिक कीमत पर बिक्री के लिए तैयार थे और हमारे उम्मीदवार को उनके वोट के आश्वासन के बावजूद पक्ष बदल दिया.

LIVE TV

Trending news