महाकाल को मिला महाकुंभ का निमंत्रण, यूपी सरकार के दो मंत्री पहुंचे दरबार में, कहा-बाबा कुंभ निर्विघ्न हो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2558519

महाकाल को मिला महाकुंभ का निमंत्रण, यूपी सरकार के दो मंत्री पहुंचे दरबार में, कहा-बाबा कुंभ निर्विघ्न हो

ujjain news-बाबा महाकाल को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का निमंत्रण लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिध महाकाल मंदिर पहुंचे. यूपी सरकार के दो मंत्रियों ने पीले चावल अर्पित कर बाबा महाकाल को विशेष निमंत्रण दिया. 

 

महाकाल को मिला महाकुंभ का निमंत्रण, यूपी सरकार के दो मंत्री पहुंचे दरबार में, कहा-बाबा कुंभ निर्विघ्न हो

madhya pradesh news-प्रयागराज में सरी के सबसे बड़े कुंभ के आयोजन में बाबा महाकाल की बड़ी भूमिका रहेगी. उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल को महाकुंभ का न्योता देने के लिए पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने लेटर हेड पर भगवान महाकाल को आमंत्रण लिखकर पीले चावन भेंट कर न्योता दिया. 

महाकाल दरबार पहुंचे यूपी सरकार के दोनों मंत्रियों ने कुंभ में भगवान से कृपा बनाए रखने की प्रार्थना भी की.

13 जनवरी से होगी शुरुआत 
बता दें कि उत्तरप्रदेश में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी. इस महाकुंभ में देश-दुनिया से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. यही वजह है कि यूपी के जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र सिंह और मंत्री दिनेश सिंह महाकाल के दरबार में पहुंचे. मंत्री दिनेश सिंह ने अपने लेटर हेड पर भगवान महाकाल के सामने ही लिखा कि 'भगवान महाकाल आपको महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए हम यूपी सरकार की और उपस्थित हुए है, महाकुंभ निर्वघ्न हो, आपकी कृपा बनी रहे'.

महाकाल से की विशेष प्रार्थना
मीडिया से बातचीत में मंत्री स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दिव्य कुम्भ प्रयागराज में होने जा रहा है, महाकुंभ में स्वयं महाकाल विराजमान हो, जिससे देश-दुनिया से जितने भक्त महाकुंभ में आ रहे हैं. सभी भक्त सुरक्षित रहे इसलिए हम बाबा महाकाल से प्रार्थना करने आएं हैं. देश दुनिया से जितने भक्त कुम्भ में आ रहे है, सुरक्षित रहे और घर वापसी उनकी सुरक्षित हो, भगवान महाकाल से प्रार्थना की हैं.

अखाड़ों को भी निमंत्रण
महाकाल मंदिर के बाद दोनों मंत्री हरसिद्धि माता,मंगलनाथ और काल भैरव मंदिर भी पहुंचे. वहां पहुंचकर सभी देवी देवताओं को महाकुंभ का आमंत्रण दिया. इसके बाद सभी अखाड़ों को भी निमंत्रित किया. महाकुंभ में लगभग सभी अखाड़ों को जमीन दी चुकी है. करीब 4 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन इसबार अलॉट की गई है. 

Trending news