prayagraj mahakumbh 2025-प्रयागराज महाकुंभ में खूबसूरत आंखों और अपनी सादगी से फेमस हुई मोनालिसा ने अपने घर वापस लौट आई है. महाकुंभ में व्यापार चौपट होने के बाद अपने पिता के साथ मोनालिसा महेश्वर वापस लौटी है.
Trending Photos
viral girl monalisa-प्रयागराज महाकुंभ में IIT बाबा, खूबसूरत साध्वी, कांटे वाले बाबा समेत कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इन्हीं में एक लड़की भी तेजी से वायरल हुई जिसकी खूबसूरती ने लोगों को दीवाना बना दिया. यह लड़की अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने पहुंची थी. जिस खूबसूरत आंखों और सादगी के चलते यह लड़की तेजी से वायरल हुई वो ही इसकी दुश्मन बन गई. 16 साल की मोनालिसा को इसी वजह से महाकुंभ छोड़ना पड़ गया.
मोनालिसा अपने पिता के साथ अपने घर वापस लौट आई है, इसका कारण है कि फेमस होन के बाद व्यापार चौपट हो गया. घर पर मोनालिसा खाना बनाने के लिए गेहूं से कंकर बीनते हुए नजर आई.
घर लौटी मोनालिसा
बता दें कि वायरल गर्ल मोनालिसा अपने पिता जयसिंह घोंसला के साथ अपने घर महेश्वर वापस लौट आई है. मोनालिसा ने बताया कि मेले में उसका फेमस होना उसके और परिवार के लिए अभीशाप बन गया. इस वजह से उनका पूरा व्यापार चौपट हो गया. उसने बताया कि लोग फोटो खिंचाने के लिए उसे घेर लेते थे, जिस वजह से वह माला नहीं बेच पाती थी. जहां भी वो जाती लोग उसका पीछा करने लगते.
उधार के पैसे लेकर लौटे घर
मोनालिसा खरगोन जिले के महेश्वर में रहती है, वो और उसका परिवार रुद्राक्ष की मालाएं बेचता है. घर पहुंचने पर मोनालिसा ने कहा कि अपने घर पहुंचकर राहत मिली है, अपना देश तो अच्छा ही लगता है. साथ ही उसने बताया कि घर वापस लौटने के लिए उधार का पैसा लिया, इसके बाद घर पहुंचे हैं.
फिल्मों का मिला ऑफर
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि मोनालिसा को फिल्मों से ऑफर आएं हैं. इसी का खुलासा खुद मोनालिसा के पिता ने किया उन्होंने फिल्मों से ऑफर आने की बात स्वीकार की है. पिता ने बताया कि फिल्मों से ऑफर आएं हैं, मगर अभी तक कोई मिलने नहीं आया है. सिर्फ फोन पर ही बात चल रही है. वहीं फिल्मों में काम करने को लेकर मोनासिला का कहना है कि फिल्मों में काम माता-पिता की परमिशन के बाद की करेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!