MP में जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर-रायपुर का सफर चंद घंटों में होगा पूरा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2619389

MP में जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर-रायपुर का सफर चंद घंटों में होगा पूरा

mp news-मध्यप्रदेश को जल्द ही एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. यह ट्रेन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख शहरों के बीच चलेगी. इस ट्रेन के चलने से दोनों राज्यों के बीच आवागमन आसान होगा. 

 

MP में जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर-रायपुर का सफर चंद घंटों में होगा पूरा

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में जल्द ही एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस पटरियों पर दौडे़गी. नई वंदे भात एक्सप्रेस जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी. इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी जो कि लगभग 410 किमी है सिर्फ 7 घंटे में तय करेगी. इससे दोनों राज्यों के बीच आवागमन तो आसान होगा ही औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. 

पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेन का प्रस्तावित समय-सारिणी रेलवे बोर्ड को भेज दिया है. 

गोदिंया होकर गुजरेगी ट्रेन
नई वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक चलेगी. यह ट्रेन गोंदिया होकर जाएगी. इस रूट पर अभी एक ही एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. वंदे भारत के इस रूट से गुजरने से लोगों के समय की बचत होगी. वहीं इससे सिवनी, मंडला और बालाघाट के यात्रियों को विशेष लाभ होगा. इसके अलावा नागपुर जाने वाले यात्रियों को भी आसानी होगी. 

7 घंटे में पूरा होगा सफर
पश्चिम मध्य रेलवे ने नई वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्तावित समय सारिणी रेलवे बोर्ड को भेज दिया है. इसके अनुसार ट्रेन सुबह 5 बजे जबलपुर से चलेगी और नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होते हुए राजनांदगांव, दुर्ग और 11:55 पर रायपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह दोपहर 1:20 बजे रायपुर से चलेगी और रात 8:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस तरह यह वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर और रायपुर के बीच यात्रा को 7 घंटे में पूरी करेगी. यह समय मौजूदा समय की तुलना में काफी कम है. इससे लोगों का समय भी बचेगा और वे अपने काम पर भी जल्दी पहुंचे सकेंगे. 

बेहतर संपर्क होगा स्थापित
यह नई ट्रेन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने में मदद करेगी. इस ट्रेन के चलने से दोनों राज्यों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे, जिससे आर्थिक विकास भी होगा. साथ ही यात्रियों को आरामदायक अनुभव भी मिलेगा. 

यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायक की बेटी ने दी अपनी जान, कुछ सालों पहले पिता की हुई थी हत्या

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news