'मौलाना नाम खटकता है, नाम लिखो तो पेन अटकता है', मोहन यादव का बड़ा फैसला, 3 पंचायतों के बदले नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2589126

'मौलाना नाम खटकता है, नाम लिखो तो पेन अटकता है', मोहन यादव का बड़ा फैसला, 3 पंचायतों के बदले नाम

mp news-सीएम मोहन यादव ने उज्जैन जिल की 3 पंचायतों के नाम बदलने की घोषणा की है. इन पंचायतों के नाम बदलने की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे. 

'मौलाना नाम खटकता है, नाम लिखो तो पेन अटकता है', मोहन यादव का बड़ा फैसला, 3 पंचायतों के बदले नाम

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में 3 जगहों के नाम बदल दिए गए हैं. उज्जैन के बड़नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने यह बड़ी घोषणा की है. अब मौलाना का नाम विक्रम नगर, गजनीखेड़ा का नाम चामुंडा माता नगरी और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर किया जाएगा. सीएम मोहन यादव बड़नगर के गजनीखेड़ा में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे थे. 

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से इन जगहों के नाम बदलने का ऐलान किया. 

मंच से बोले सीएम
सीएम मोहन ने यादव ने सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि एक एक गांव का नाम खटकता है, वो नाम मौलाना है. हमको समझ नहीं आया कि गांव का इस नाम से क्या संबंध है. नाम लिखो तो पेन अटकता है. आज से मौलाना का नाम विक्रम नगर होगा. गजनी खेड़ी का नाम चामुंडा माता नगर और जहांगीरपुरा का नाम बदलकर जगदीशपुर किए जाएंगे. वहीं नाम बदलने की राजनीति पर कहा कि जब मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, तो फिर पंचायतों के नाम हम क्यों नहीं बदल सकते हैं.

चामुंडा धाम में किया पूजा
सीएम मोहन यादव ने बड़नगर तहसील के गजनीखेड़ी गांव में चामुंडा धाम मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान सीएम के साथ ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे. बता दें कि इस गांव में मां चामुंडा का भव्य ऐतिहासिक मंदिर है, जो पुरातत्व विभाग के अधीन है. मंदिर की मूर्ति दुनिया की अत्यंत दुर्लभ मूर्तियों में से एक है. 

क्या बोले ग्रामीण
मौलाना गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वो कई बार एसडीएम से गांव का नाम बदलने की मांग कर चुके थे. गजनीखेड़ी के ग्रामीणों ने कहा कि सात साल पहले भी नाम बदलने की मांग उठी थी. उन्होंने बताया कि मोहम्मद गजनवी के नाम से गांव का नाम गजनीखेड़ी पड़ा. वहीं जहांगीरपुर के लोगों का कहना है उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह से नाम बदलने की मांग की थी. ग्रामीण करीब 20 सालों से इसकी मांग कर रहे थे. 

यह भी पढ़े-पुराने फोन को खराब समझकर बेचा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पर्सनल वीडियो, जानें कहानी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news