mp news-इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी मेंबर जीतू यादव के बीच हुए विवाद के बाद पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. दोनों को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-इंदौर में वार्ड 65 पार्षद कमलेश कालरा के साथ हुई मारपीट की मामला सामने आया था. कमलेश कालरा ने एमआईसी मेंबर व वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव और अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया था. इस मारपीट के मामले की जमकर चर्चा हुई थी. अब दोनों के बीच चल रहे घमासान के बीच बीजेपी एक्शन मोड में आई है.
कालरा और यादव को नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने शोकॉज नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है.
50-60 गुंडों ने किया हमला
एमआईसी मेंबर जीतू यादव को दिए नोटिस में लिखा है कि पार्षद कमलेश कालरा ने पार्टी कार्यालय में आकर शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि मेरे वार्ड से संबंधित किसी विषय पर मैंने जोन के भवन निर्माण शाखा के कर्मचारी को कुछ निर्देश दिए थे. उसने मेरा कहा नहीं मानते हुए पार्षद जीतू यादव का रिश्तेदार बताकर दुर्व्यवहार किया था. बाद में जोन के भवन अधिकारी द्वारा उक्त कर्मचारी की गलती मानते हुए मुझसे फोन पर उसकी बात करवाई गई, जिस पर स्वाभाविक रूप से मैंने कर्मचारी को डांट लगाई. उसके बाद 50-60 गुंडा ने मेरे घर पर हमला किया और मेरे परिजन को गंभीर चोट पहुंचाई है. इस प्रकार घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए पार्षद कालरा ने हमले की घटना में आपके शामिल होने की बात कही है. इसलिए आप लिखित रूप में आगामी दो दिन में इस विषय पर अपना स्पष्टीकरण देकर संगठन को वास्तविकता से अवगत कराएं.
कमलेश कालरा से मांगा जबाव
वहीं एक नोटिस पार्षद कमलेश कालरा को भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि आपके खिलाफ तीन जनवरी को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप निगम के कर्मचारी को धमका रहे हैं. इस ऑडियो के कारण पार्टी की छवि खराब हो रही है. इसलिए आप दो दिन में उक्त विषय पर अपना लिखित स्पष्टीकरण देकर संगठन को वास्तविकता से अवगए कराएं
सीएम तक पहुंचा मामला
इस मारपीट का पूरा मामला सीएम मोहन यादव तक भी पहुंचा था. इस मामले में विधायक मालिनी गौड़ ने कमलेश कालरा और उनके परिजनों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ शनिवार को मुलाकात कर घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए जीतू यादव की शिकायत की थी. इसके अलावा फिर से रात को मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर घटना के वीडियो दिखाए और घटना की जानकारी दी.
जीतू यादव ने दिया स्पष्टीकरण
वहीं, जीतू यादव ने भी विधानसभा दो के समर्थकों और यादव समाज को साथ लेकर रविवार को इंदौर में सीएम के पहुंचने पर घटना को लेकर स्पष्टीकरण दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की. फिलहाल दोनों से दो दिन के भीतर घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
यह भी पढ़े-भिखारियों की सूचना देने पर इंदौरियों को मिला इनाम, प्रशासन ने 6 लोगों को दिए इतने रुपए
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!