Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार बदल रहा है. पछुआ हवाओं के कारण तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है. हालांकि मकर संक्रांति के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
Trending Photos
Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. पछुआ हवा चलने से तापमान में गिरावट आई है, लेकिन आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मकर संक्रांति पर ठंड कम रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के पहले पखवाड़े में ठंड का दौर लंबा चलने की संभावना कम है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में तापमान में अलग-अलग बदलाव देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: मुकेश चंद्राकर की हत्या से फिर उठा पत्रकारों की सुरक्षा का सवाल, CM साय ने किया बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
दरअसल, प्रदेश में पछुआ हवाओं के असर से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. हालांकि मकर संक्रांति पर ठंड कम होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी. पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई थी, जिससे ठंड कम हुई थी. इस सप्ताह तापमान में फिर गिरावट आने की संभावना है. शुष्क हवाओं के कारण मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. जबकि 11 जनवरी से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके असर से ठंड की स्थिति में सुधार हो सकता है.
यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, MP-छत्तीसगढ़ में ठंड से लोग बेहाल
रायपुर का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे की बात करें तो रायपुर का न्यूनतम तापमान 12 से बढ़कर 14 डिग्री सेल्सियस हो गया है. उत्तर-पूर्वी हवा के असर से इसमें गिरावट आने की उम्मीद है और पारा 11-12 डिग्री तक पहुंच सकता है.वहीं अंबिकापुर और पेंड्रा का तापमान 10 और 7 डिग्री तक पहुंच गया है, इसमें भी दो से तीन डिग्री की कमी आने की संभावना है.
बुधवार से बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से मौसम फिर बदलेगा. बुधवार से उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं आनी शुरू हो जाएंगी. जिसके बाद दिन और रात के तापमान में कमी आएगी. तापमान में कमी आने से राज्य के हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!