MP-Chhattisgarh News LIVE: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, MP-छत्तीसगढ़ में ठंड से लोग बेहाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2590736

MP-Chhattisgarh News LIVE: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, MP-छत्तीसगढ़ में ठंड से लोग बेहाल

MP News Live Updates: आज 7 जनवरी दिन मंगलवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, MP-छत्तीसगढ़ में ठंड से लोग बेहाल
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 7 january 2025 LIVE: आज 7 जनवरी दिन मंगलवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ठंड कहर बरपा रही है. कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

07 January 2025
13:18 PM

Ratlam News:  अवैध वसूली का आरोप
मेले में निगम कर्मचारी द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली के आरोप पर बरपा हंगामा, आक्रोशित महिला दुकानदार ने अवैध वसूली करने वाले निगम कर्मचारी पर उठाई चप्पल, अन्य लोगों पकड़ा, मौके पर महापौर और निगम कमिश्नर भी शिकायत सुनने पहुंचे थे.

 
12:17 PM

MP News: मध्यप्रदेश के निजी विश्वविद्यालय की होगी जांच
मध्यप्रदेश के निजी विश्वविद्यालय की होगी जांच. यूजीसी ने शिकायत के आधार पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को लिखा पत्र. निजी विश्वविद्यालय में फर्जी स्टाफ की नियुक्ति, अयोग्य कुलपति, डिग्री बेचने को लेकर हुई थी शिकायत. यूजीसी ने राज्य सरकार को दिए निर्देश. पूरी जांच करके भेजें रिपोर्ट: यूजीसी.

11:53 AM

Mandla News: खेत की बाड मे फंसा तेंदुआ 
खेत की बाड मे फंसा तेंदुआ. तेंदुएं के फंदे में फंसे होने की आशंका. शिकारियों द्वारा लगाया गया हो सकता है फंदा. तेंदुएं को देखने लोगों का लगा हुजूम. भीड़ को काबू करने में लगी पुलिस और वन विभाग की टीम. पशु चिकित्सक का किया जा रहा इंतजार. रेस्क्यू कर निकाला जाएगा तेंदुआ. गुढ़ा अंजनिया गांव और महाराजपुर थाना क्षेत्र का मामला.

10:35 AM

MP News: गोला बारूद बनाने वालों पर सरकार की नजर
​मध्यप्रदेश में अवैध रूप से हथियार, गोला बारूद बनाने वालों पर सरकार की नजर. निर्माण, विक्रय, परिवहन और उपयोग के नियंत्रण के लिए सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी. चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन को बनाया अध्यक्ष पांच सदस्य के साथ अपर मुख्य सचिव गृह को भी किया शामिल. डीजीपी, आईजी, सचिव और विधि विभाग के अधिकारियों को भी किया शामिल. एक्सपर्ट के तौर पर बैलिस्टिक मामलों की जानकारी विनय मिश्रा को भी बनाया सदस्य. 10 सप्ताह के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट तैयार कर सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेगी सरकार रिपोर्ट.

09:50 AM

Ujjain News: नकली पुलिस जवान गिरफ्तार
​नकली पुलिस जवान गिरफ्तार, 14 लोगो से ऐंठ लिए 34 लाख, नीमच शाजापुर में भी नकली पुलिस के हुए लोग शिकार, इंस्टाग्राम पर फोटो पुलिस वर्दी में फोटो अपलोड कर बनाया रुतबा, उज्जैन पुलिस ने किया नकली पुलिस को गिरफ्तार.

09:15 AM

MP News: 13 जनवरी से शुरु हो सकता है सीएम डॉ.मोहन यादव का जन संवाद
​13 जनवरी से शुरु हो सकता है सीएम डॉ.मोहन यादव का जन संवाद. जनता दरबार का नाम होगा जन संवाद. सीएम हेल्पलाइन में जिनके मामले लंबित ,उनसे होगा संवाद. जन संवाद के लिए एक पोर्टल भी किया गया है तैयार. मौके पर ही समस्या का समाधान करने का रहेगा प्रयास.

 

 

 

09:05 AM

Dantewada News: शहीद जवानों के पार्थिव को रखा गया ज़िला अस्पताल के मर्चुरी में
​शहीद जवानों के पार्थिव को रखा गया है ज़िला अस्पताल के मर्चुरी में. कुछ ही देर में श्रद्धांजलि के लिए जवानों के पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा कारली पुलिस लाइन. जवानों के पार्थिव शरीर को कारली पुलिस लाइन ले जाने की चल रही है प्रक्रिया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित होंगे श्रद्धांजलि में । 11 बजे दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय.

08:20 AM

MP News:  MP में डिजिटल अरेस्ट
​डिजिटल अरेस्ट के मामले MP में नहीं ले रहे थमने का नाम. ग्वालियर में BSF इंस्पेक्टर से ठगे ₹71 लाख से ज्यादा. परिजनों से कर्ज ले दिए ठगों को पैसे. बेटे के लखनऊ से वापस आने पर की शिकायत. मनी लांड्रिंग के केस में फंसाने का दिया था झांसा. करीब 1 महीने तक किया था ठगो ने डिजिटल अरेस्ट. भोपाल में महिला को पुलिस ने किया था रेस्क्यू. अभी तक सैकड़ों किए किए जा चुके दर्ज. करोड़ों की हो चुकी है ठगी.

07:35 AM

MP News: MP में भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर स्थिति साफ
​मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर स्थिति साफ. भोपाल, ग्वालियर, सागर, इंदौर, छतरपुर, जबलपुर, रीवा, समेत 15 जिलों को लेकर चल रहे घमासान पर हाईकमान ले चुकी निर्णय. मंगलवार को हो सकती है जिला अध्यक्षों की सूची जारी. 9 या 10 जनवरी को मध्यप्रदेश आएंगे प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान करेंगे रायशुमारी. धर्मेंद्र प्रधान के मध्य प्रदेश आने से पहले भाजपा के सभी जिला अध्यक्ष हो जाएंगे घोषित.जिला अध्यक्षों को तत्काल भोपाल का मिलेगा बुलावा.

07:24 AM

Chhattisgarh News: गरियाबन्द दौरे पर सीएम साय
​मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गरियाबन्द जिले के राजिम दौरे पर रहेंगे. मंदिर दर्शन व राजिम के त्रिवेणी संगम पर.साहू समाज के द्वारा आयोजित भक्त माता राजिम जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल.

07:10 AM

Bhopal News: काटजू अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर मामला हुआ दर्ज
​काटजू अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर मामला हुआ दर्ज. नसबंदी के दौरान महिला की मौत मामले में मामला हुआ दर्ज.एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ के खिलाफ मामला हुआ दर्ज.एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ के खिलाफ मामला हुआ दर्ज. नसबंदी ऑपरेशन के दौरान 38 वर्षीय महिला रीना गौर की हुई थी मौत. कोर्ट के आदेश पर टीटी नगर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनंदा जैन एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर केलु ग्रेवाल और अस्पताल के अधीक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ किया मामला दर्ज. टीटी नगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत मामला किया दर्ज.

Trending news