PM Kisan Samman Nidhi: पदभार ग्रहण करते ही पीएम ने किया ये काम, खुश हो जाएंगे किसान, जानें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2287181

PM Kisan Samman Nidhi: पदभार ग्रहण करते ही पीएम ने किया ये काम, खुश हो जाएंगे किसान, जानें

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला काम किसानों के हित में किया. बता दें कि पीएम ने PM किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है. 

PM Kisan Samman Nidhi: पदभार ग्रहण करते ही पीएम ने किया ये काम, खुश हो जाएंगे किसान, जानें

PM Kisan Samman Nidhi:  पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही पीएम ने किसानों को खुश होने का मौका दिया. बता दें कि पीएम ने तीसरे कार्यकाल का पहला काम 17वीं किस्त जारी करके किया. किस्त जारी होने के बात करीब 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा. किस्त जारी करते हुए पीएम ने कहा कि हम किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. कृषि क्षेत्र के लिए और काम करते रहेंगे.

कैसे करें चेक
सबसे पहले, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ. 
वेबसाइट खुलने के बाद, आपको पीएम किसान योजना का ऑनलाइन पोर्टल दिखाई देगा. 
होमपेज पर, ‘Know Your Status’ विकल्प पर क्लिक करें. 
एक नया पेज दिखाई देगा जहाँ आपको अपना पंजीकरण नंबर, मोबाइल नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करना होगा. 
ये जानकारी दर्ज करने के बाद, आप PM Kisan Beneficiary Status 2024 देख सकते हैं. 

ई केवाईसी है जरूरी
अगर आपने अभी तक ई केवाईसी नहीं कराई है तो  अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या नजदीकी बैंक में जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे भी पीएम किसान पोर्टल के जरिए इस काम को खुद कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें और आगे के प्रोसेस को फॉलो करते रहें. 

यहां करें शिकायत 
आपको बता दें अगर आपके खाते में अभी तक 17वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फिर इस नंबर पर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल करके अपनी समस्या बता सकते हैं. 

बता दें कि पीएम किसान निधि की शुरुआत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने 2019 में की थी. इसके तहत किसानों को साल में 3 बार ₹2000-₹2000 की किस्त दी जाती हैं. जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता करना है. इसके तहत मोदी सरकार किसानों को सहायता प्रदान करती है. जिससे किसी भी फसल के पहले छोटे किसानों को बीज खरीदने और कृषि से जुड़े के दूसरे कामों के लिए पैसे की कमी ना हो पाए.

Trending news